औरंगाबाद : जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने 5 प्रखंडों के 40 बीएलओ से माँगा 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण ,युक्तियुक्त निर्णय लिये जाने तक वेतन स्थगित

0

मगध एक्सप्रेस :- औरंगाबाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी औरंगाबाद श्रीकांत शास्त्री ने जिले के पांच प्रखंडों के बीएलओ को पत्र के माध्यम से स्पस्टीकरण करे हुए 24 घंटे के अंदर जवाब माँगा है। पत्र में कहा गया है कि उपर्युक्त के संदर्भ में कहना है कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं निर्वाचन विभाग, बिहार पटना के निदेशानुसार अर्हता तिथि – 01.01.2024 के आधार पर निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के क्रम में नव निर्वाचकों का नाम मतदाता सूची में ज्यादा से ज्यादा जोड़ने तथा आयोग द्वारा निर्धारित विशेष अभियान दिवस में प्रत्येक मतदान केन्द्र पर कैम्प लगाकर पर्याप्त मात्रा में प्रपत्र- 6, 7 एवं 8 प्राप्त करने हेतु आपको निदेश दिया गया था। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य में एक भी प्रपत्र 6 प्राप्त नहीं किया गया और न ही आपके द्वारा रूची लिया गया। जिसके कारण प्रपत्र-6 अपेक्षित मात्रा में प्राप्त नहीं हुआ जो कि अत्यंत खेदजनक है, साथ ही उक्त कृत्य आपके द्वारा निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी / सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों के आदेशों का अवहेलना का परिचायक है।

विदित हो कि अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर तैयार किये गये मतदाता सूची से ही आगामी लोक सभा आम निर्वाचन होना निर्धारित है। उक्त के संबंध में कहना है कि प्रपत्र- 6, 7 एवं 8 से संबंधित आपका कार्य बहुत ही असंतोषजनक है तथा आगामी निर्वाचन के मद्देनजर इस तरह का कृत्य घोर लापरवाही का द्योतक है।अतः उपर्युक्त के आलोक में आप अपना स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अन्दर समर्पित करना सुनिश्चित करें कि क्यों नहीं उक्त लापरवाही के लिए आपके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 के सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत अनुशासनिक कार्रवाई हेतु विभाग को प्रतिवेदित कर दिया जाय। आप सभी से स्पष्टीकरण प्राप्त होने एवं उस पर युक्तियुक्त निर्णय लिये जाने तक वेतन स्थगित किया जाता है।जिन चार प्रखंडों के बीएलओ से स्पष्टीकरण मांग करते हुए वेतन स्थगित किया गया है ,उनमे गोह प्रखंड के चार बीएलओ ,ओबरा प्रखंड के 24 बीएलओ ,नवीनगर प्रखंड के पांच बीएलओ ,कुटुम्बा प्रखंड के 2 बीएलओ ,तथा औरंगाबाद प्रखंड के 5 बीएलओ शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *