औरंगाबाद:टंडवा से महुआ शराब के साथ दो तश्कर तो नवीनगर में शराब के साथ दो गिरफ्तार
संदीप कुमार
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र से दो तश्कर को शराब के साथ पकड़ा गया है।यह कार्रवाई पी एस आई संजय कुमार एवं टीम ने गश्ती के दौरान की। जिसमें टंडवा थाना क्षेत्र के कांडी बीघा गांव निवासी अवधेश राम और टंडवा थाना क्षेत्र के मिश्रिर तेंदुआ गांव निवासी दुखी राम को अवैध देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है। वही शराब बिक्री की गुप्त सूचना मिलने पर काला पहाड़ सांगवा टोले स्थित रामदेव भुइया के घर पर पुलिस ने छापेमारी की जिसमें 5 लीटर देशी चुलाई महुआ शराब बरामद किया गया।
जबकि पुलिस कि आने की भनक मिलते ही अन्य शराब कारोबारी भागने में सफल रहे। मामले मे टंडवा थानाध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि दो लोगो को 5 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। तथा मद्यनिषेध अधिनियम के तहत टंडवा थाना क्षेत्र के बसडीहा भुईया टोला गांव निवासी सत्येंद्र भुईया, टंडवा थाना क्षेत्र के कालापहाड़ तेंदुआ गांव निवासी राजू चौधरी तथा कालापहाड़ सांगवा गांव निवासी रामदेव भुइया पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है। प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
नवीनगर प्रखंड के एनटीपीसी खैरा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के कजराई गांव के सोन नदी से अवैध शराब के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान औरंगाबाद जिला के एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के कजराई गांव निवासी राम नाथ चौधरी तथा राम नगीना चौधरी शामिल है।पुलिस ने उसे मौके से छापेमारी कर गिरफ्तार किया । जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गांव में अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है। इसके बाद एस आई राम पुकार कुमार समेत सशस्त्र बल के द्वारा छापेमारी की।
वहां मौके से अवैध शराब बरामद किया। मौके से 10 लीटर महुआ चुलाई शराब बरामद किया है। मामले में एनटीपीसी खैरा थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर छापेमारी कि गयी। जिसमें एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के कजराई गांव निवासी राम नाथ चौधरी तथा राम नगीना चौधरी को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। शराब को जप्त कर थाना लाया गया है।मामला दर्ज कर उक्त दोनो व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।