औरंगाबाद:बेटी की डोली विदा करने से पहले उठी पिता की अर्थी,खुशी का माहौल गम मे बदला

0

संदीप कुमार

Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र के महुअरी गाँव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहाँ बेटी की डोली विदा करने से पहले ही पिता की अर्थी उठ गई ।पिता बड़े जोर-शोर से बेटी की शादी की तैयारी में लगे थे, लेकिन तब शायद ही किसी ने सोचा हो कि बेटी की डोली से पहले पिता की अर्थी उठ जाएगी।हंसी-खुशी बेटी को उसकी ससुराल विदा करने का अरमान रखने वाला पिता बेटी को रुख्सत करने से पहले खुद ही इस दुनिया से रुखसत हो गया। ऐसा होने से खुशियों के आंगन में मौत का मातम हो गया। खूब-सारी चकाचौंध के बीच तिलक चढ़ चुका था,सभी लोग एक-दूसरे से हंस-बोल रहे थे, सारे नाते-रिश्तेदार और मेहमान,सब के सब खुशियों के सागर में गोते लगा रहे थे।

तिलक की सारी रस्में हो चुकी थी। इसी बीच सड़क दुर्घटना मे लडकी की पिता की मौत हो गई। तिलक चढ़ने की सारी खुशियां ग़म की चादर में लिपट गई। ऐसा होने से वहां मौजूद सभी नाते-रिश्तेदार हक्का-बक्का रह गए। जानकारी अनुसार परिवार के लोग तिलक चढा घर लौट रहे लडकी के पिता की सड़क दुर्घटना मे मौत हो गयी। जबकि चार अन्य लोग गम्भीर रुप से घायल हो गए है। प्राप्त जानकारी अनुसार नवीनगर प्रखंड के नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र मे महुअरी गांव के चरण मुख्य मार्ग पर बीते रात्रि भीषण हादसे में लडकी के पिता की मौत हो गई। इन लोगों की वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गयी। हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को अस्पताल मे भर्ती कराया गया। सभी लोग अपने घर महुअरी वीघा लौट रहे थे।

नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र के महुअरी वीघा गांव निवासी नरेन्द्र कुमार वर्मा की बेटी की तिलक चढ़ाने के लिए परिवार के लोग गए थे। जिसमें देर रात लौटते वक्त नरारी थाना क्षेत्र के महुअरी चरण मुख्य पथ के समीप वाहन टक्कर लगने के बाद अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। तेज आवाज सुनकर बगल के रहने वाले लोग दौडे और वाहन मे फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई।किसी तरह फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। जिसके बाद अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने लडकी के पिता को मृत घोषित कर दिया। वही दुर्घटना मे गम्भीर रुप से घायल चार अन्य लोगों को प्राथमिक उपचार कर बेहतर ईलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया।जैसे ही मौत की सूचना घर पर पहुंची तो शादी की खुशी मातम में बदल गई।और परिजनों में कोहराम मच गया।बेटी की रोते रोते हाल बेहाल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *