औरंगाबाद :नगर पंचायत आम निर्वाचन 22 को लेकर तैयारी पूर्ण,नामांकन के लिए प्रत्याशियों की भागदौड़ तेज
संदीप कुमार
Magadh Express :औरंगाबाद जिले के नवीनगर नगर पंचायत आम निर्वाचन चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गयी है। पत्रकारों से बात करते हुए निर्वाची पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि नगर पंचायत आम निर्वाचन को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है। चुनाव आयोग ने नामांकन करने की तारीख 10 से 19 सितंबर तक रखा गया है। वहीं इसकी 20 से 21 सितंबर तक समीक्षा होगी।प्रत्याशी अपना नाम 22 से 24 सितंबर तक ले सकते हैं। चुनाव चिह्न लेने की तिथि 25 सितंबर है। जिसमें 10.9.22 से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंम्भ हो गयी है। जिसमें आज मुख्य पार्षद ,उप मुख्य पार्षद,पार्षद पद का नामांकन दाखिल नही किया गया ।वहीं नामांकन की घोषणा के बाद एनआर कटवाने से लेकर डॉक्यूमेंट तैयार करने को लेकर प्रत्याशियों का भागदौड़ निरंतर जारी है ।
आज का प्रतिवेदन जिला को शून्य कर भेजा गया।इस दौरान निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि उप समाहर्ता औरंगाबाद सच्चिदानंद सुमन, उप निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह,अंचल अधिकारी आलोक कुमार, राजस्व अधिकारी सुप्रिया आनंद,पंचायत प्रखंड राज्य पदाधिकारी पंकज कुमार,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजनरायं राय,प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अरुण कुमार तथा अभिमन्यु कुमार सिंह,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी समीमा परवीन,एवम उप भूमि सुधार कार्यालय से लिपिक विकेश कुमार सिंह,जितेंद्र कुमार,सतेंद्र कुमार,प्रखंड कार्यालय नवीनगर से शिक्षक धनंजय कुमार सिंह,मनीष कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह,आनंद कुमार सिंह,वेंटेक्स कुमार रमन उपस्थित थे।