औरंगाबाद:सड़कर में चार दिवसीय कार्तिक महात्म का पाठ,कार्तिक महात्मय सुनने से जन्म जन्मांतर के पापों से छुटकारा मिलती है
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड के ग्राम सडकर में सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर के समीप योग्य आचार्यों के सानिध्य में सनातनी परंपरा का पवित्र पावन मास कार्तिक मास के निमित्त चार दिवसीय कार्तिक महात्मय पाठ का भक्तिमय वातावरण में आयोजन किया गया। शिक्षाविद एवं प्रसिद्ध कर्मकांडी प्रफुल्ल तिवारी के नेतृत्व में आयोजित कार्तिक महात्मय का वाचन चेचाढी निवासी देववंश पाठक, नारायणपुर निवासी पप्पू नारायण तिवारी, पंचमो निवासी संजय दुबे , जगदीशपुर निवासी अविनाश पांडेय ने भव्यता एवं दिव्यता के साथ मधुर स्वर में श्रवन कराया।
कार्तिक महात्म्य के बारे में बताते हुए कहा कि सर्वप्रथम नैमिषारण्य तीर्थ में सूतजी ने 88000 सनकादि ऋषियों को कार्तिक मास की कथा सुनाई थी। इसका श्रवण करने से मनुष्य के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और वह अंत समय में बैकुंठ को प्राप्त होता है। आचार्यों ने यह भी बताया कि इसमें कथा भगवान श्री कृष्ण द्वारा सत्यभामा के कहने पर पारिजात वृक्ष को स्वर्ग से लाने की है। इस क्रम में गरुड़ और गौओ में जो युद्ध होती है तो गरुड़ के चोंच के चोट से गौओ के कान और पूंछ कट कर गिरने लगते हैं ।कान से तंबाकू की उत्पत्ति, पूछ से गोभी की उत्पत्ति, और रक्त से मेहंदी की उत्पत्ति होती है जिनका कार्तिक मास में सेवन वर्जित है। कथा का समापन बैकुंठ चतुर्दशी 26 नवंबर को होगी उस दिन महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। इस मौके पर उषा देवी, प्रिंस कुमार रोशन तिवारी सोनी देवी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।