औरंगाबाद :बीएलओ की विशेष बैठक अयोजित,कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में नवीनगर 221 विधान सभा और 222 कुटुंबा विधान सभा क्षेत्र के सभी बीएलओ की बैठक बुलाई गई ।बैठक मे कुटुंबा विधान सभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह अपर दंडाधिकारी ललित भूषण रंजन एवं 221 नवीनगर विधान सभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि उप समाहर्ता औरंगाबाद शेतान्क लाल के द्वारा विशेष बैठक बुलाई गई।निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि सभी बीएलओ को निर्देश दिया गया है कि जिन मतदाता का उम्र जनवरी 2024 को 18 वर्ष हो गया है उनका नाम हर हाल में जोड़ना है।
कम से कम 20 लोगो का फॉम 6 भरकर नाम जोड़ना है,जिनका ऑनलाइन शून्य दिख रहा है वैसे बीएलओ को वेतन बंद करने का आदेश बी ई ओ नवीनगर को दिया गया।फार्म 7 भी हर हाल में भरकर मृत व्यक्तियों का नाम हटाना है।बैठक में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी शुगंध सौरभ, अंचल अधिकारी आलोक कुमार,रेभनू पदाधिकारी सुप्रिया आनंद,सीडीपीओ सबाना परवीन,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजनारायण राय,शिक्षक धनंजय कुमार सिंह,मनीष कुमार सिंह उपस्थित थे।