औरंगाबाद :बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति की बैठक,पंचदेव धाम परिसर ,चपरा में होगा सातवां सामूहिक विवाह समारोह
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा प्रखंड के ग्राम डिहरी में देवी -स्थान के प्रांगण में आज सातवां सामूहिक विवाह संपन्न कराने हेतु बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति की बैठक की गई । बैठक की अध्यक्षता रिटायर्ड शिक्षक युगेश सिंह ने किया । बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रस्तावित सातवां सामूहिक विवाह का आयोजन इस बार 27 जनवरी को पंचदेव धाम चपरा में आयोजित किया जायेगा ।ज्ञात हो कि बिहार-झारखंड सीमा के करीब समिति दहेज प्रथा व बाल विवाह कुप्रथा के उन्मूलन हेतु लगातार प्रयासरत है तथा इसी अभियान के तहत इस बार सातवां सामुहिक विवाह का आयोजन भी सम्पन्न करवाने जा रही है ।
आयोजन का अधिकांश खर्च उठाने वाले आर.पी.एफ जवान व समिति के अध्यक्ष बरुण कुमार सिंह उर्फ जब्बर सिंह ने बताया कि यह बिल्कुल ही निःशुल्क आयोजन है, जिसमें वर व वधु पक्ष के लोगों का एक रुपया भी खर्च नहीं होता । फिर भी धूमधाम से विवाह करवाया जाता है । विवाह के उपरांत अलग से वर-वधु को उपहार स्वरूप रोजमर्रा के उपभोग की आवश्यक चीजें भी प्रदान की जाती है । सारा खर्च समिति वहन करती है । बड़ी बात यह है कि समिति के द्वारा कहीं चंदा नहीं कटवाया जाता, किन्तु जो स्वेच्छा से दान देना चाहते हैं, उनका स्वागत किया जाता है ।बैठक में अध्यक्ष बरूण कुमार सिंह, उपाध्यक्ष मनेश सिंह, सचिव राकेश पाठक, कोषाध्यक्ष जे.पी. गुप्ता, विकास विश्वकर्मा, अजय स्वर्णकार, प्रदीप सिंह, मृत्युंजय सिंह, मोहित सिंह, धर्मेंद्र सिंह, योगेंद्र सिंह, रविन्द्र सिंह,पुरुषोत्तम सिंह, अभिषेक सिंह, अंकित सिंह इत्यादि दर्जनों लोग सम्मिलित थे ।