औरंगाबाद :गजना महोत्सव आयोजन को लेकर जिला प्रशासन से पहल करने की मांग

0

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के बिहार झारखंड सीमा पर स्थित गजना धाम परिसर में आयोजित होने वाले गजना महोत्सव को लेकर गजना न्यास समिति के द्वारा जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें बताया गया कि गजना महोत्सव 2004 से 2021 तक गजना न्यास समिति के द्वारा आयोजित किया गया । उक्त महोत्सव की उपयोगिता एवं लोकप्रियता को देखते हुए कला संस्कृति एवं युवा विभाग ने इसे अपने कैलेंडर में शामिल कर लिया। तत्पश्चात विभाग द्वारा इस महोत्सव को आयोजन को लेकर 1500000 रुपए का आवंटन किया गया। वही न्यास समिति के सचिव सिध्देश्वर विधार्थी ने बताया कि 2023 मे यह महोत्सव जिला प्रशासन और कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा आयोजित किया गया था। उक्त महोत्सव के आयोजन हेतू 15 लाख राशि मिले थे। जानकारी मिली कि इस वर्ष भी इतनी ही राशि आवंटित हूई है जो कि कम है।

इस संबंध में गजना धाम न्यास समिति, पूर्व में आयोजित महोत्सव के आयोजन समिति के सदस्यों और बुद्धिजीवियों की एक बैठक 13.11.2023 को गजना मंदिर परिसर गजना में हुई है। जिसमें सर्वसम्मति प्रस्ताव पारित कर श्रीमान को सूचित करने का निर्णय लिया गया है। जिसमें महोत्सव आयोजन हेतु प्राप्त आवंटन कम है । अतः 25 लाख का आवंटन कला, संस्कृति एवं युवा विभाग से प्राप्त करने हेतु अनुशंसा पत्र भेजा जाय। पूर्व मे तीन दिवसीय महोत्सव आयोजित होते रहा है। अत परंपरा का निर्वहन करते हुए अब भी तीन दिवसीय महोत्सव आयोजित किया जाये।

महोत्सव कि स्थायी तिथि तय कर दिया जाये । इसके लिए माघ पूर्णिमा, एकम एवं दूज सर्वोत्तम रहेगा जिसका इस बार की तिथि 23.24 एवं 25 फरवरी होगा । महोत्सव कार्यक्रम की रुपरेखा निर्माण एवं उसके कार्यान्वयन में न्यास समिति और पुर्व के महोत्सव आयोजन समिति के सुझावों को प्राथमिकता दी जाये ।अतः जिला पदाधिकारी से गजना महोत्सव के लिए 25 लाख आवंटन करने तथा कला संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित करने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *