औरंगाबाद:(कार्तिक छठ मेला २३) नहाय खाय के साथ शुरू हुआ छठ व्रत,आज सायं में व्रती करेंगे खरना

0

Magadh Express:-ऐतिहासिक, धार्मिक, आध्यात्मिक, पौराणिक और पर्यटन के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण सौर तीर्थस्थल देव समेत पूरे औरंगाबाद जिले में श्रद्धालुओं एवं छठव्रती नर-नारियों द्वारा  कल शुक्रवार से ही नहाय-खाय के धार्मिक कृत्य के सम्पादित करने के साथ ही लोक आस्था का पवित्र पर्व चार दिवसीय छठ व्रत का अनुष्ठान आरंभ हो गया है। इस बीच छठव्रत का अनुष्ठान करने के लिए समीपवर्ती प्रदेष झारखंड, उतर प्रदेष, मध्य प्रदेष, छतीसगढ़, बंगाल एवं राज्य के कोने-कोने से छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं का छठ व्रत करने के लिए देव आना आरंभ हो गया है।

 छठ व्रत के प्रथम दिन देव समेत पूरे जिले में श्रद्धालुओं एवं छठ व्रतियों ने अंतः करण की शुद्धि के लिए पवित्र सूर्यकुंड के अलावा जिले के विभिन्न हिस्सों में स्थित पवित्र नदियों व सरोवरों में पवित्र स्नान किया

 । स्नान के बाद महिलाओं ने नदी व कुंओं के शुद्ध जल से कद्दू-भात बनाया और इसे परिजनों, बन्धु-बांधनों एवं इष्ट मित्रों के साथ ग्रहण किया।

 नहाय खाय के बाद आज छठव्रतियों द्वारा शाम में खरना किया जायेंगा और इसके बाद छठव्रतियों के 24 धंटे का निर्जला उपवास आरंभ हो जायेगा, जो सूर्य को अध्र्य दिये जाने के साथ संपन्न होगा। खरना के अगले दिन छठ व्रती शाम में अस्ताचल सूर्य को अध्र्य अर्पित करेंगे और इसके अगले दिन प्रातः में उदयाचल सूर्य को अर्घ्य के साथ चार दिवसीय छठ व्रत संपन्न हो जायेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *