औरंगाबाद:देव सूर्यकुंड तालाब पर सूर्य नारायण महाआरती सह गंगा आरती का आयोजन,११हजार दीपो से जगमगाया छठ घाट
Magadh Express:-औरंगाबाद जिले के सूर्य नगरी देव में लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व कार्तिक छठ पूजा के शुभ अवसर पर सूर्य नारायण सेवा समिति के द्वारा देव स्थित पवित्र सूर्यकुंड में दिव्य सूर्य महाआरती सह गंगा आरती का आयोजन किया गया। वाराणसी से पहुंचे विद्वान ब्राह्मणों की टोली ने इस महाआरती को सम्पन्न कराया। इस दौरान औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि अश्वनी कुमार, मुख्य अतिथि रहे। सर्वप्रथम सांसद सुशील कुमार सिंह ने कुष्ट निवारक पवित्र सूर्य कुंड तालाब का पूजा अर्चना किया।इसके बाद काशी से पहुंचे ब्राह्मणो की टोली ने मंत्रोच्चारण कर पूरे सूर्य नगरी में भव्यता और दिव्यता ला दिया ।
पूरा माहौल भक्ति से सराबोर हो गया । वहीं पवित्र सूर्य कुंड तालाब के चारो ओर छठ घाटो को 11 हजार दीपक से सजाया गया था ।इस कार्यक्रम का मंच संचालन स्थानीय समाजसेवी आलोक सिंह ने किया। वहीं पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल रहे देव थाना अधयक्ष अपने दल बल के साथ मौजूद रहे । सूर्य कुंड के चारों ओर जल रहे दीपक जगमगा रहे थे और पूरा सूर्यनगरी देव भक्ति में डूबा हुआ था। इस मौके पर देव नगर पंचायत के चेयरमैन पिंटू साहिल उप चेयरमैन गोलू कुमार गुप्ता,कांग्रेस विधायक अनंदशंकर सिंह, दीप राज के साथ-साथ सभी सूर्य नारायण सेवा समिति के सदस्यगण मौजूद थे।