औरंगाबाद :[देव]कार्तिक छठ मेला को लेकर एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने किया देव मेला परिसर का निरीक्षण , व्यवस्थाओ का लिया जायजा ,दिया निर्देश
मगध एक्सप्रेस :-पुलिस अधीक्षक औरंगाबद स्वप्ना गौतम मेश्राम की अध्यक्षता में आज दिनांक 08.11.23 को अनुमण्डल पदाधिकारी श्री विजयंत , औरंगाबाद, अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान), अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर, अंचलाधिकारी देव, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी देव, सर्किल पुलिस निरीक्षक मदनपुर , थानाध्यक्ष देव,थानाध्यक्ष नवीनगर एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ देव कार्तिक छठ मेला-2023 की तैयारी हेतु समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में श्रद्वालुओं का आवासन पार्किंग स्थल, पुलिसबलों के आवासन, ड्रापमेंट, सी०सी०टी०वी० कैमरे के लिए स्थल चिन्हित करने, सुरक्षा की दृष्टिकोण से बल प्रतिनियुक्ति, अग्निशामक एवं अन्य विन्दुओं पर आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।
औरंगाबाद पुलिस कप्तान स्वप्ना गौतम मेश्राम ने आज ऐतिहासिक सूर्य नगरी देव के छठ मेला परिसर के चारो ओर , देव मुख्य सड़क ,सीतालाल गली ,जंगी मोहल्ला ,लाल चौक , देव नया बाजार ,सूर्यकुंड तालाब ,रुद्रकुंड तालाब परिसर ,चौरसिया नगर ,देव गोदाम सहित अन्य मार्गो एवं गलियों तथा चौक चौराहो का पैदल घूमकर निरीक्षण किया। इस दौरान अनुमण्डल पदाधिकारी श्री विजयंत ने सभी जगह की तैयारियो को लेकर की जा रही कार्यवाई से अवगत कराया। इस दौरान सूर्यकुंड तालाब परिसर में मौजूद यात्री सेड में एक स्वास्थ्य केंद्र तथा दूसरे यात्री सेड में एनडीआरएफ दल के ठहरने की व्यवस्था सुदृढ़ करने का निर्देश दिया। इस दौरान पार्किंग स्थल चिन्हित करना ,सीसीटीवी कैमरे के लिए नई जगह चिह्नित करना।सुरक्षा की दृष्टिकोण से बल की प्रतिनियुक्ति।आग एवं अन्य इमरजेंसी हेतु कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया।ड्रॉप गेट की व्यवस्था।चिन्हित स्थलों पर बेरिकेटिंग का व्यवस्था।ड्रोन के माध्यम से निगरानी,लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था ,तथा निरोधात्मक कार्रवाई हेतु, निर्देश दिया गया।