औरंगाबाद :दीपावली तथा छठ महापर्व को लेकर देव थाना परिसर में शांति समिति की बैठक ,शांति भंग करने वालों एवं माहौल बिगाड़ने वालों पर रखी जायेगी कड़ी नजर -थानाध्यक्ष

0

मगध एक्सप्रेस :-आगामी दीपावली, एवं छठ पर्व को लेकर सोमवार को औरंगाबाद जिले के देव थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद द्वारा की गई। मौके मेंअंचलाधिकारी आशुतोष कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे। बैठक में दोनों समुदायों के गणमान्य लोगों, बुद्धिजीवियों एवं जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। मौके पर अंचलाधिकारी ने सभी से पर्व को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने में हरसंभव योगदान देने की बात कही। उन्होंने दोनों समुदायों के उपस्थित लोगों को अपने-अपने दायित्व का निर्वाहन करते हुए शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व सम्पन्न कराते हुए क्षेत्र की प्रतिष्ठा बनाये रखने की अपील की।

थानाध्यक्ष ने कहा कि पर्व के दौरान संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल की तैनाती करने के साथ-साथ शांति भंग करने वालों एवं माहौल बिगाड़ने वालों पर कड़ी नजर रखी जायेगी। मौके पर लक्ष्मी पूजा में प्रतिमा स्थापित होने वाली पंडालों के साथ-साथ पवित्र सूर्य कुंड छठ घाट की जानकारी ली गई। लक्ष्मी पूजा में डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने की बात कही। साथ ही छठ पूजा के दौरान आतिशबाजी पर भी रोक लगाई गई। पूजा समितियां को लाइसेंस लेकर मूर्ति स्थापित करने के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु अनुमति लेना अनिवार्य बताया। वहीं निर्धारित की गई तिथि पर मूर्ति का विसर्जन करने का निर्देश दिया। छठ पूजा के द्वारा साफ-सफाई एवं समुचित रौशनी की व्यवस्था पर चर्चा की। बैठक में नगर उपाध्यक्ष गोलू गुप्ता ,शशि , मुनीर खाँ शिवपूजन सिंह, अरुण यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *