औरंगाबाद :लोक आस्था का महापर्व छठ पुजा की तैयारी को लेकर बैठक
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर नगर पंचायत क्षेत्र के शनिचर बाजार दुर्गा मंदिर के प्रांगण में छठ पूजा एवं मेला को लेकर बैठक आयोजित किया गया। बैठक में समस्त नगर पंचायत के जनता समाजसेवी जन प्रतिनिधि के साथ बैठक कर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। मेला का साफ सफाई , मेला में आने वाले श्रद्धालु भक्तो का सुविधा उपलब्ध कराने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।बैठक को सम्बोधित करते नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि बिपिन कुमार सिंह ने कहा कि छठ पूजा के अवसर पर घाट की साफ–सफाई, रंग रोगन, प्रकाश, ब्लीचिंग, बैरेकेटिंग समेत अन्य व्यवस्था होगी. ताकि छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं को छठ घाट जाने में कोई परेशानी नहीं हो। साथ ही उन्होंने नगर पंचायत की जनता से साफ–सफाई कार्य में सहयोग देने की अपील की।
सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा चार दिनों तक मनाया जाता है। जहां हर दिन की अपनी खास मान्यता होती है। ऐसे में छठ पूजा को लेकर घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। खासतौर पर नवीनगर पुनपुन छठ घाट का नजाराकाफी अद्भुत होता है। इसके पीछे की एक बड़ी वजह है कि यहां की खास तैयारियां होती है। सुरक्षा मे सैकड़ों जवानों को तैनात किया जाता है, जो सुरक्षा से लेकर सुविधा तक का ध्यान रखते हैं। तथा समिति भी इसमें बढचर कर भाग लेती है तथा सभी सुविधाओं का ध्यान रखती है। इस बार भी तैयारियों को लेकर कार्य किया जायेगा। इस दौरान बैठक में समिति के अध्यक्ष बिपिन कुमार सिंह, समिति के सचिव प्रदीप कुमार सिंह, समिति के कोषाध्यक्ष विकास कुमार, मुखिया अमरीश प्रधान, प्रो सुनील कुमार सिंह , शिक्षक संतोष कुमार सिंह, शिक्षक ओमप्रकाश अग्रवाल अनिल रजक ,इंदल सिंह, रितेश कुमार, उदय गुप्ता सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।