औरंगाबाद: शांतिपूर्ण कदाचार मुक्त माहौल में प्रतियोगिता परीक्षा संपन्न,2574 छात्र-छात्राओं ने शक्ति मिश्रा फाउंडेशन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा में लिया भाग

0

Magadh Express:-प्रतियोगिता परीक्षा उस परीक्षा को कहते हैं जिसे परिणाम के आधार पर परीक्षार्थियों की प्रावीण्य सूची या मेरिट लिस्ट बनती है। यदि यह परीक्षा n स्थानों को भरने के लिये की गयी है तो प्रावीण्य सूची में सबसे अधिक अंक पाने वाले पहले n अभ्यर्थियों को ‘उतीर्ण’ (पास) माना जाता है।औरंगाबाद जिले में समाजसेवा में उत्कृष्ट कार्य कर रही तथा देव में निश्वार्थ भाव से सामाजिक कार्यो में बढ़ चढ़कर के हिस्सा लेने वाली संस्था शक्ति मिश्रा फाउंडेशन के द्वारा प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन रविवार को आयोजित की गई.

परीक्षा की तैयारी बीते पांच माह से की जा रही थी।इस परीक्षा में 2574 छात्र एवं छात्राएं शामिल हुए।सुबह 9 बजे से 1 बजे तक ली गई पहली पाली में परीक्षा केंद्र सूर्य नारायण इंटर कॉलेज और रानी ब्रजराज कुमारी प्रोजेक्ट कन्या उच्य विद्यालय में संयुक्त रूप से एक साथ 1200 छात्र,राजा जगन्नाथ उच्य विद्यालय में बने केंद्र में 406,विशुनपुर मध्य विद्यालय में 162 केताकि में 250 छात्र शामिल हुए।जबकि दूसरी पाली में सूर्य नारायण और प्रोजेक्ट कन्या उच्य विद्यालय में 300छात्र,राजा जगरनाथ उच्य विद्यालय में 109 छात्र,विशुनपुर में 41और केताकि में 125 छात्र शामिल हुए।

पहली पाली में कक्षा-09 और 10 के छात्र और दूसरी पाली में वर्ग-11 और वर्ग 12 के छात्र शामिल हुए।इस प्रतियोगिताक परीक्षा में देव प्रखंड के विभिन्न इलाकों से छात्र एवं छात्राओं शामिल हुए।जानकारी देते हुए शक्ति मिश्रा फाउंडेशन के चेयरमैन शक्ति मिश्रा ने बताया कि इस प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित कराने का मुख्य मकसद है । कि क्षेत्र काफी पिछड़ेपन का शिकार है।यहां छात्रों को इस प्रतियोगिता परीक्षा से नौकरी में जाने के लिए प्रेरित करना है।जिस दिन छात्रों के भीतर जिज्ञासा जग जाएगी उस दिन से क्षेत्र से पिछड़ेपन दूर हो जाएगी।

प्रतियोगिता परीक्षा के दौरान शक्ति मिश्रा के पिता श्री मदन मोहन मिश्रा सभी केंद्रों पर घुम घुमकर विधि व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा परीक्षा केंद्रों में उपस्थित विक्षको को कदाचारमुक्त परीक्षा और शांतिपूर्ण परीक्षा के बारे में निर्देश दिया तथा परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित विक्षको की कार्यप्रणाली तथा विद्यालय के सरकारी शिक्षको के सहयोग को अतुलनीय योगदान बताया ।

इस दौरान शक्ति मिश्रा फाउंडेशन के गोपाल प्रसाद सिंह, गुड्डू कुमार सिंह,रविंद्र कुमार सिंह,सुनील कुमार, कुंदन कुमार सिंह, तरुण कुमार सिन्हा, गौतम पाठक,कृष्ण प्रसाद सिंह,गौरव कुमार,रुचिका भारती,वैष्णवी कुमारी,अंजली कुमारी, जहीना खातून,बलराम सिंह, अहमद अली, रमेश कुमार मंडल,करिश्मा सिंह,चंदन मिश्रा,राकेश कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *