औरंगाबाद :बालू माफिया ने ट्रैक्टर से रौंद जवान को उतारा मौत के घाट,एसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण ,त्वरित कार्यवाई का निर्देश ,जवान को दी गई ससम्मान अंतिम विदाई
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर में बालू माफियाओं का मनोबल तेजी से बढ़ रहा है। आए दिन अवैध खनन के मामले सामने आ रहे हैं। पुलिस की तमाम सख्तियों के बावजूद बालू माफिया अवैध खनन को अंजाम देने में कामयाब हैं। ताजा मामला नवीनगर प्रखंड के बडेम ओपी थाना क्षेत्र के महुआव गांव के समीप ड्यूटी के दौरान बालू माफियाओ के द्वारा बालू के ट्रैक्टर को लेकर भागने के क्रम मे एक जवान को ट्रैक्टर ने रौंद दिया। जिससे जवान की मौके पर मौत हो गयी।
मृत होमगार्ड जवान की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के चिलमी टोले कोइरिडीह बिगहा गांव निवासी रामराज महतो के रुप मे की गयी है।जानकारी अनुसार एक माह पुर्व जवान की ड्यूटी एनटीपीसी खैरा थाना मे लगाई गयी थी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस बालू की छापेमारी करने पहुंची थी तभी बालू माफिया ने ट्रैक्टर में लोड कर बालू लेकर भागने के क्रम में ट्रैक्टर से रौद मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद से बालू माफियाओं के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है।
वहीँ बडेम ओपी में हुई घटना के बाद पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद स्वप्ना मेश्राम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा बालु घाट का निरीक्षण किया गया। इसमें घटना का त्वरित उद्भेदन और दोषियों की त्वरित गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। तथा अतिरिक्त संख्या में बल प्रतिनियुक्ति, रैंडम चेकिंग, प्रभावी गश्ती और सीमावर्ती क्षेत्रों के थानों के साथ संयुक्त कारवाई हेतु निर्देशित किया गया। लंबित खनन के कांडो में त्वरित गिरफ्तारी, लाइनर्स पर निरोधत्मक कारवाई हेतु निर्देशित किया गया।मृतक होमगार्ड के जवान श्री रामराज महतो जी को समादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी के परिसर में पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद,पुलिस उपाधीक्षक सदर, एसएचओ सदर द्वार ससम्मान अंतिम विदाई दी गई।