गया :पीड़ित युवक से मिलने पहुँची नेशनल ह्युमन राइट्स एन्ड पब्लिक वेलफेयर ट्रस्ट की टीम, आयोग को भेजा पत्र
मगध एक्सप्रेस :-गया- नेशनल ह्युमन राइट्स एन्ड पब्लिक वेलफेयर ट्रस्ट के सक्रिय सदस्य हरिओम पाण्डेय जी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर फतेहपुर के पकरी गांव पहुँची।हरिओम पाण्डेय ने बताया बीते दिनों पीड़ित युवक सनोज कुमार को फतेहपुर थाना की पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक मारपीट किये जाने का मामला हिंदुस्तान अख़बार में प्रकाशित किया गया था। इसी संबंध में संस्था से जुड़े कुछ लोग पीड़ित से मिलने उसके गांव पहुँचे है।
पीड़ित एवं उनके माता-पिता और भाई तथा स्थानीय ग्रामीणों ने बताया की पीड़ित अपने दुकान दीपक इलेक्ट्रॉनिक में थे तभी कुछ सादे लिबास में पुलिस वाले आये अकारण तथा बाजबरन फतेहपुर थाना लेकर चले गये। किसी लापता लड़की के बारे में पूछताछ करने के संबंध में, लेकिन पीड़ित युवक सनोज कुमार जब इस मामले में अपनी किसी भी संलिप्ता तथा हस्तक्षेप व मामले से संबंधित जानकारी देने से इंकार कर गये तो पुलिसवालों ने उन्हे बहुत ही बेहरहमी से मारापिटा।
उनके परिवार को भी धमकाया और कहा किसी से कुछ मत कहना तथा दबाब देकर जबरन कुछ कागजात लिखवाये गये और घटना के उसी रात्रि लगभग 08 बजे छोड़ दिया गया। पीड़ित की हालत काफी बिगड़ जाने के कारण फिलहाल वह इलाजरत है। संस्था के द्वारा इस मामले की न्यायोचित जाँच हेतु माननीय मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार जी, श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय, अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग सहित राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, नई दिल्ली को ईमेल के माध्यम से पत्र भेजा गया है तथा न्याय की मांग की गयी है।टीम में आमिर खान, रोहित सिंह, विश्वजीत कुमार एवं अन्य सदस्य शामिल थे।