औरंगाबाद :देव में आयोजित होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के फॉर्म भरने का तिथि समाप्त, 5 नवंबर को आयोजित होगी प्रतियोगिता परीक्षा
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के देव में शक्ति मिश्रा फाउंडेशन के द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा के फार्म की तिथि समाप्त हो गई है लगभग 4000 छात्रों ने परीक्षा फॉर्म भरा है। जानकारी देते हुए शक्ति मिश्रा फाउंडेशन के निर्देशक शक्ति मिश्रा ने बताया कि 5 नवंबर को या प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जाएगी परीक्षा केंद्र देव प्रखंड के राजा जगन्नाथ उच्च विद्यालय देव प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय देव महंत पंचानंद हाई स्कूल के ताकि एवं स्वामी भास्कर आनंद उच्च विद्यालय बिशनपुर में बनाया गया है।
दो पाली में होगी प्रतियोगिता परीक्षा
शक्ति मिश्रा ने बताया कि दो वर्गों में विभाजित इस प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जाना है प्रथम वर्ग में नवम दशम वर्ग के लिए 10:00 से 12:00 तक परीक्षा आयोजित होगी वही द्वितीय वर्ग के लिए 11वीं और 12वीं के लिए 2:00 से 4:00 तक परीक्षा आयोजित होगी। शक्ति मिश्रा ने बताया कि इस परीक्षा के लिए बाहर से प्रश्न पत्र मंगाया जाएगा जबकि 14 नवंबर को बाल दिवस के दिन 10:00 बजे सुबह से परीक्षा के परिणाम की घोषणा और पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा।
सफल छात्र-छात्राओं के लिए बेहतर पुरस्कार का किया गया व्यवस्था
प्राप्त जानकारी अनुसार पुरस्कार काफी महंगा और आकर्षण होगा इसकी भी तैयारी पूरी कर ली गई है. परीक्षा में टॉप दो छात्र-छात्राओं को लैपटॉप पुरस्कृत की जाएगी वहीं द्वितीय टॉपर को टैबलेट दी जाएगी वही तृतीय टॉपर को मोबाइल पुरस्कृत किया जाएगा। वहीं शेष अंदर 10 को शांत बना पुरस्कार के रूप में साइकिल पुरस्कृत की जाएगी पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन देवरानी तालाब स्थित देव थाना के पास भास्कर रिसॉर्ट में कई जाएगी।