औरंगाबाद:बालिका दिवस पर साइकिल रैली का आयोजन,पुलिस अधीक्षक महोदया ने दिखाई हरी झंडी

0

Magadh Express:-महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार के तहत जिला प्रशासन औरंगाबाद के तत्वावधान में बेटी बचाओ,बेटी पढाओ योजनान्तर्गत अंन्तरर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं! इस अवसर पर समाहरणालय परिसर से बालिका साईकिल रैली का आयोजन किया गया! रैली को जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महोदया स्वप्ना जी मेश्राम ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किये! रैली समाहरणालय से प्रखंड परिसर होकर पुनः समाहरणालय परिसर में आकर समाप्त हुआ! इसी तरह प्रत्येक प्रखंड में इस तरह के साईकिल रैली का आयोजन किया गया!

आयोजित कार्यक्रम की कङी में सभी कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय में काॅफी पर संवाद का आयोजन किया गया! कुटुम्बा कस्तूरबा विद्यालय में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा एवं जिला परियोजना प्रबंधक,महिला एवं बाल विकास निगम,औरंगाबाद द्वारा आवासित बच्चियों के साथ काॅफी पर संवाद किया गया इस दौरान बच्चियों ने अपने-अपने अनुभव शेयर की साथ ही स्वास्थ्य,शिक्षा,एवं अन्य विन्दुओं पर संवाद किया साथ ही उपस्थित पदाधिकारियों ने अपने- अपने अनुभव शेयर किए तथा बच्चियों के सबालों का जबाव देते हुए उनके संशय दूर करते हुए आवश्यक सुझाव दिए!

अंतरर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की कङी में सभी परियोजना द्वारा बेटी जन्मोत्सव का आयोजन किया गया इसके तहत नवजात कन्या शिशु के अभिभावक को बधाई संदेश कार्ड एवं बेबी किट देकर सम्मानित किया गया! इसी क्रम चिन्हित बालिका विद्यालय में दंगल,चकदे इंडिया,मैरीकाॅम एवं गुंजन सक्सेना जैसे फिल्म का प्रदर्शन किया गया! बेटी बचाओ, बेटी पढाओ योजना के तहत यह कार्यक्रम दो दिन तक चलेगा जिसमें 12 अक्टूबर को भाषण/पेंटिंग प्रतियोगिता , नुक्कङ नाटक, एवं वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *