औरंगाबाद :नवीनगर को अनुमंडल बनाने को लेकर प्रबुद्ध लोगों ने की बैठक
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड मुख्यालय के सोखा बाबा मंदिर परिसर में नवीनगर को अनुमंडल बनने के लिए प्रबुद्ध लोगों की बैठक आयोजित किया गया। बैठक कि अध्यक्षता रामानुज पांडेय एवं संचालन शिक्षक शंकर प्रसाद ने किया। नवीनगर को अनुमंडल बनने का प्रस्ताव सर्व समिति से पारित किया गया साथ ही साथ टंडवा एवं चैनपुर को प्रखंड बनाने हेतु जो पूर्व से ही प्रस्ताव राज्य सरकार भेजा गया है उसे पारित करने के लिए सरकार से पुरजोर मांग की गई है। 2019 में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा अनुग्रह नारायण स्टेडियम में चुनावी कार्यक्रम के समय नवीनगर को अनुमंडल बनने के लिए आश्वासन भी मिला था जो की अब तक इसे पूरा नहीं किया गया है।
इस मांग को लेकर नवीनगर की जनता अपनी आवाज को बुलंद किया है और राज्य सरकार को नवीनगर को अनुमंडल बनने के लिए स्थानीय सांसद एवं विधायक के द्वारा इस मुद्दा को विधानसभा सत्र के दौरान कई बार उठाया गया। लेकिन अब तक पूरा नहीं हो पाया है। जिसके वजह से नवीनगर की जनता सरकार से अनुमंडल बनने की मांग किया है। इस दौरान बैठक में शिक्षक छड़ी बैठा, डॉ अशोक कुमार, सुजीत कुमार ,प्रदीप सिंह, गोपाल रजक, मनीष कुमार, दिवाकर चंद्रवंशी, रमजान अली, राजेंद्र सिंह ,सुरेंद्र सिंह ,उमेश सिंह ,मदन प्रसाद, गोपाल सिंह, उदय कुमार गुप्ता, दरगाही जी आदि लोग मौजूद थे।