औरंगाबाद :सीताथापा महोत्सव को लेकर शिवगंज में हुई बैठक,सीता विवाह के उपलक्ष्य में 17 और 18 दिसंबर को होगा सीताथापा महोत्सव
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड के सीता थापा महोत्सव कराए जाने को लेकर रविवार को शिवगंज स्थित राम जानकी उच्च विद्यालय के कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक जनेश्वर विकास मंच के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी के नेतृत्व में की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रोफेसर दिनेश प्रसाद सिंह ने किया। जानकारी देते हुए जनेश्वर विकास मंच के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से सीता थापा महोत्सव मनाये जाने को लेकर समय और तिथि का निर्धारण कर लिया गया है जो दिसंबर महीने के 17 और 18 तारीख को सीता विवाह के उपलक्ष्य पर आयोजित होगी।
जबकि आगे की रूपरेखा के लिए सीता थापा धाम पर अगली बैठक 7 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी।उसी दिन कार्यक्रम का रूप रेखा तैयार किया किया जाएगा। महोत्सव सरकारी हो इस पर भी बैठक में विचार विमर्श किया गया।बैठक में गोकुल सिंह राजेंद्र सिंह, सीता थापा धाम के अध्यक्ष जगनारायण उर्फ जगन यादव सुनील गांव निवासी शिक्षक सत्येंद्र सिंह अभय सिंह विनय कुमार सिंह जितेंद्र सिंह अवधेश सिंह रामविलास सिंह बबलू यादव दीपक कुमार गुप्ता रामेश्वर कुमार रोशन सरोज कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित।