औरंगाबाद : फेसबुक पर सूर्य मंदिर देव के आईडी से फैलाया जा रहा अश्लीलता ,न्यास समिति के सचिव ने दर्ज कराई प्राथमिकी ,जांच में जुटी पुलिस

0

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड स्थित ऐतिहासिक सूर्य मंदिर में विधि व्यवस्था का संचालन कर रही धार्मिक न्यास समिति देव के सचिव विश्वजीत राय ने देव थाना में आवेदन देते हुए एक फेसबुक आईडी पर प्राथमिकी दर्ज कराई है ।फेसबुक आई डी का नाम sury mandir (deo) है।जिसका संचालन कोई नित्यम मिश्रा के नाम से संचालित है।

सचिव ने कहा है कि सूर्य मंदिर देव के नाम से फेसबुक आईडी बनाकर पिछले कुछ दिनों से इस पेज से अश्लीलता फैलाया जा रहा है ।फेसबुक आईडी के स्टोरी में नग्न अश्लील तस्वीर डालकर मंदिर की छवि को धूमिल किया जा रहा है ।जिससे लाखो भक्तो की भावनाओ को ठेस पहुंच रही है।

इधर सूर्य मंदिर देव के जिस पेज से अश्लीलता फैलाया जा रहा है उसपर कई लोगो ने रिपोर्ट भी दर्ज कराई है ।देव के स्थानीय लोगो ने उक्त आईडी पर कारवाई की मांग की है ।स्थानीय समाजसेवी आलोक सिंह ने कहा कि जो भी इस तरह के कार्य कर रहे है वो सरासर गलत है ।हैकर्स भी कभी कभी किसी आईडी को हैक कर इस तरह की घटना को अंजाम देते है और हिंदू मठ मंदिरों को बदनाम करते है ।पुलिस को मामले की जांच करनी चाहिए और दोषी पर उचित कार्यवाई करनी चाहिए ।श्री सिंह ने कहा की पुलिस के पास साइबर सेल जैसी तंत्र है ,जिसका सहयोग लेकर कार्यवाई करनी चाहिए ।


वहीं देव थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष श्वेता वर्मा ने बताया कि सूर्य मंदिर न्यास समिति के सचिव देव बरई बिगहा निवासी विश्वजीत राय ने इस संबंध में देव थाना में आवेदन दिया है जिसके आधार पर देव थाना कांड संख्या 230/23 दर्ज कर आईटी एक्ट सहित अन्य सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है ।मामला अनुसंधान में है और जल्द ही इसपर उचित कार्यवाई की जायेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *