औरंगाबाद :राजकीय अभियन्त्रण महाविद्यालय, कसमा, में 2023-27 नये बैच के इंडक्शन कार्यक्रम का शुभारंभ
मगध एक्सप्रेस :-राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, औरंगाबाद में 2023-27 बैच के विद्यार्थियों के दाखिला के बाद अभियन्त्रण महाविद्यालय में सेशन की शुरुआत हो गई है, छात्रों के लिये पहले 10 दिन इंडक्शन कार्यक्रम रखा गया है, जिसके अंतर्गत छात्रों को महाविद्यालय के सभी विभागों, सभी सोसाइटी एवं सेल्स से उनके विभाग के अध्यक्षों द्वारा विवरणी प्रस्तुत की जाएगी।कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत मणि जी ने द्वीप प्रज्वलित कर किया।
उन्होंने नव आगन्तुक विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए सबसे पहले छात्रों को महाविद्यालय परिसर में स्वागत किया एवं उन्हें शुभकामनाएं दी।
उन्होंने छात्रों के समक्ष महाविद्यालय की उप्लब्धयियों को रखते हुए उन्हें नियमित क्लास करने के लिए प्रोत्साहित किया।इसके बाद छात्रों को महाविद्यालय के सभी प्रयोगशालाओं का भ्रमण कराया गया।प्राचार्य डॉ प्रशांत मणि जी के निर्देशानुसार छात्रों को सुबह शाम शारीरिक व्यायाम एवं योगा के साथ साथ खेलकूद की भी व्यवस्था परिसर में की गई है, जिसमे छात्रों की सहभागिता अनिवार्य है।यह इंडक्शन प्रोग्राम दस दिनों तक चलेगी, जिसकी संचालन की जिम्मेवारी प्रोफेसर आरती कुमारी एवं चन्दन कुमार को दी गई है।