औरंगाबाद :तामझाम की राजनिति करती हैं भाजपा, जनता को कर रही है गुमराह – विजय
मगध एक्सप्रेस :- अगामी चुनाव के मद्देनजर भाजपा एक बार तामझाम की राजनीती कर रही है, जातिवाद क्षेत्रवाद एवं संप्रदायवाद की राजनीति करना भाजपा की नीति रहा है. यह अरोप जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश महासचिव विजय कुमार उर्फ गोलू यादव ने लगाया है. उन्होने कहा कि भाजपा झूठ की खेती करती है. मतदाताओं को गुमराह करते रहे हैं. ये सत्ता के लिए किसी भी हद को पार सकते हैं, यदि इनमें जरा भी राष्ट्र प्रेम और देश के जवानों के प्रति संवेदना हैं तो पुलवामा जैसे आत्मघाती हमलों की आज तक जांच क्यों नहीं करवाई. आज महिला आरक्षण को लेकर केवल राजनिति कर रही है, ऐसे में सहज समझा जा सकता है, जब तक समाज में जिसकी – जितनी जनसंख्या हैं, उसका निर्धारण नहीं होगा, तब तक आरक्षण बिल का जो उद्देश्य की पूर्ति कैसे होगी.
यदि भाजपा वास्तव में महिलाओं के हित की बात करती हैं तो इन्हें पहले जाति गणना करवाना चाहिए लेकिन ये आज जाति गणना के विरोध में उच्चतम न्यायालय में अपनी याचिका दायर कर चुके हैं. उन्होने कहा कि इनकी दोहरी राजनिति का तिकड़म जनता अब समझ चुकी हैं. अगामी लोकसभा चुनाव में इन्हें कीए का परिणाम भुगतना होगा. इनके कार्यकाल में ऐसा कोई वर्ग नही है, जो शोषित और पीड़ित नहीं है. आज देश की अर्थव्यवस्था को लेकर झूठी प्रचार कर रहे हैं. गत वर्ष रिपोर्ट के अनुसार हर भारतीय नागरिक पर करीब 35 हजार रुपये से अधिक कर्ज़ हैं. इसके वावजूद देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है, जबकि सच तो यह है कि इस देश में किसी की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है तो वह केवल और केवल पीएम मोदी के मित्रों की हुई है।