औरंगाबाद :मदनपुर पुलिस ने पहाड़ी क्षेत्रों मे कई शराब भट्ठियों को किया ध्वस्त,245 लीटर महुआ शराब जब्त
संजीव कुमार –
मगध एक्सप्रेस -औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना की पुलिस ने थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा के नेतृत्व मे शराब के खिलाफ व्यापक अभियान चलाते हुए छह शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया है।साथ मे पांच हजार लीटर जावा महुआ को विनष्ट करते हुए 245 लीटर महुआ शराब भी जब्त किया है।उक्त करवाई रविवार की दोपहर थाना क्षेत्र से दक्षिण चरैया,मुड़गाड़ा गाँव के समीप पहाड़ी क्षेत्रों मे की गयी है।
थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि, पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि, चरैया,मुड़गाड़ा गाँव से दक्षिण पहाड़ी क्षेत्रों एक व्यापक पैमाने पर शराब की भट्ठियाँ संचालित है।सूचना के आधार पर अपर थानाध्यक्ष सूर्यवंश सिंह,एसआई राणा राधा रमन प्रताप सिंह,एएसआई कन्हाई सिंह एवं सशस्त्र पुलिस के साथ छापेमारी अभियान चलाया गया।
जिसे 6 शराब की भट्ठी और पांच हजार जावा महुआ को विनष्ट कर दिया गया।हालांकि,पहाड़ी क्षेत्र एवं घने जंगल होने की वजह से शराब के धंधे मे लिप्त धंधेबाज पुलिस को देखते ही फरार हो गये।मौके पर शराब बनाने वाले उपकरण को नष्ट करते हुए 245 लीटर महुआ शराब को जब्त किया गया है।इस मामले मे शराब के धंधे मे लिप्त कारोबारियों की पहचान कर आगे की कारवाई की जायेगी।उन्होंने शराब कारोबारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि,बिहार मे शराब पूर्णतः प्रतिबंधित है।जो भी इस धंधे मे शामिल हैँ वो यह धंधा छोड़कर एक सभ्य और स्वच्छ समाज का निर्माण करें।अन्यथा किसी को बख्सा नहीं जायेगा।सभी कारोबारियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कारवाई की जायेगी।