औरंगाबाद :पारा विधिक स्वयं सेवक प्रथम पंक्ति का विधिक सहायकः- सचिव
मगध एक्सप्रेस :औरंगाबाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष श्री सम्पूर्णानन्द तिवारी द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अन्तर्गत कुल 93 पारा विधिक स्वयं सेवकों का सेवा का अवधि विस्तार दिनांक 19.08.2024 तक किया गया है। उक्त के आलोक में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री प्रणव शंकर द्वारा प्रारमिभक स्तर पर पारा विधिक स्वयं सेवकों को प्रशिक्षण दिया गया तथा कहा गया कि पारा विधिक स्वयं सेवकों का कार्य एवं दायित्व बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि आप प्रथम पंक्ति के विधिक सहायक है और आपकी पहुॅच ग्रामीण स्तर तक है, जिसके कारण आपके उपर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कई कार्यो की सफलता की जिम्मेवारी आप पर है एवं आपके माध्यम से ही लोगो के घर तक सुलभ न्याय के साथ-साथ निःषुल्क विधिक सहायता पहुॅचायी जा सकती है। आप अगर सही एवं ईमानदारीपूर्वक कार्य करेंगें तो निःसंदेह लोगो को ज्यादा-से ज्यादा लाभ मिलेगा एवं लोगो के बीच जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रति विस्वास सुदृढ़ होगा। इसके लिए आप सभी को अपने-अपने क्षेत्र में लोगो के समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहना होगा एवं लोगो का विश्वास प्राप्त करना होगा ताकि लोग आप पर अपनत्व का विश्वास कर अपनी समस्याओं से आपको करायेगें।
सचिव के द्वारा प्रशिक्षण सत्र में उपस्थित सभी अर्द्ध विधिक स्वयं सेवको से कहा गया कि जागरूकता एवं लोगो को न्याय तक पहुॅच बनाने में आज के दौर में कई सोसल मीडिया,तथा अन्य माध्यम महत्वपूर्ण योगदान अदा कर रहे हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकार भी इसके योगदान को देखते हुए समस्त महत्वपूर्ण सोसल मीडिया साईट यथा ट्वीटर, इन्सटाग्राम, फेसबुक, यू-टयूब इत्यादि पर उपलब्ध है लोगो को आप इन माध्यमों से भी जिला विधिक सेवा प्राधिकार तक पहुॅच बनाने में योगदान दे सकते हैं। इसके साथ-साथ सचिव के द्वारा उपस्थित सभी अर्द्ध विधिक स्वयं सेवकों को उनके पूर्व के कार्यो पर संतोष जाहिर करते हुए कहा गया कि आगे भी पूर्व से बढकर कार्य करना होगा और आने वाले दिनों में आपके कार्यो को कई स्तरों पर बढ़ाने की प्रक्रिया की जा रही है जिससे आप सभी की जिम्मेवारी और बढ़ेगी।
सचिव के द्वारा अर्द्ध विधिक स्वयं सेवकों से कहा कि आगामी 09 सितम्बर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलता का एक महत्वपूर्ण कड़ी आप भी हैं आप अगर चाहें तो आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत पुनः रिकाॅर्ड निष्पादन में सफल रहेगा इसके लिए आप सभी अपने-अपने क्षेत्र में लोगो का राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रति जागरूक करें एवं लोगो से सम्पर्क स्थापित कर सुलहनीय वादों के निष्पादन हेतु जरूरी जानकारी उपलब्ध करायें और अगर किसी तरह की समस्या उत्पन्न हो रही हो तो उन्हें जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय तक सम्पर्क स्थापित कराने में अपनी भूमिका का निर्वह्न करें ताकि लोगो को उनके वादों को सुलभ रूप में आपकी भागीदारी सुनिश्चित हो सके एवं लोगो को त्वरित लाभ दिलाते हुए न्याय प्राप्त हो सके।