औरंगाबाद :[नवीनगर]अनियमित विधुत आपूर्ति से उपभोक्ताओ में आक्रोश,सुस्त अधिकारियों के आगे बेबस है उपभोक्ता ,पेयजल व्यवस्था चरमराई

0

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के अधिकांश क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से उपभोक्ता अनियमित विद्युत आपूर्ति से परेशान हैं। क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति व कटौती कब होगी, इसकी कोई जानकारी नहीं मिलती है। नवीनगर पीएसएस या बिजली विभाग के अभियंता भी सही जानकारी नहीं दे पाते। हल्की हवा चलने, बादल गरजने या हल्की बारिश होने से क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति ठप हो जाती है।

दिनांक 16.8.23 बुधवार की देर शाम लगभग 9 बजे हल्की हवा के साथ बारिश शुरू हुई और नवीनगर क्षेत्र की बिजली गुल हो गई। नवीनगर पीएसएस में फोन करने पर जानकारी मिली कि लाइन में फॉल्ट है, जल्द ही दुरुस्त कर दिया जाएगा। हालांकि फॉल्ट दुरुस्त करने में बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी नाकाम रहे। क्षेत्र के अधिकांश इलाकों में पूरी रात बिजली गुल रही। ऊमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे। क्षेत्र मे लगभग 15 घंटे बाद दिनांक 17.8.23 गुरूवार की सुबह 10 बजे विद्युत आपूर्ति बहाल की गई।

कुछ घंटों तक विद्युत आपूर्ति बेहतर रही। परंतु कुछ घंटे बाद ही विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। वही दूसरे दिन दिनांक 17.8.23 गुरुवार को देर शाम बिजली गुल हुयी जो की पूरी रात गुल रही। दिनांक 18.8.23 शुक्रवार को 11 बजे दिन में आई।स्थानीय उपभोक्ताओं का भी आरोप है कि बिजली विभाग के अभियंता मोबाइल पर कॉल रिसीव नहीं करते है। इस कारण लोगों को बिजली आपूर्ति या कटौती के संबंध में जानकारी नहीं मिल पाती है।अक्सर शाम और दोपहर के समय अचानक बिजली गुल हो जाती है।

बदतर विद्युत आपूर्ति के चलते पेयजल व्यवस्था भी बेपटरी हो गई। पानी न मिलने से लोगो को विभिन्न प्रकार की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र मे बिधुत आपूर्ति के साथ साथ फेज उडना,ब्रेक डाऊन होना आदि कारणो से विधुत आपूर्ति बाधित रहती है। जिसको लेकर लोगों मे काफी आक्रोश है।लोगो ने अधिकारियों को मामले को संज्ञान लेते हुए व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed