औरंगाबाद:महदीपुर गांव में डायरिया के प्रकोप से एक की मौत ,दो दर्जन से अधिक बीमार,स्वास्थ्य विभाग बचाव कार्य में जुटा

0

गौतम उपाध्याय

Magadh Express:-मौसम में बदलाव के साथ ही बीमारियों का प्रकोप तेज होने लगा है। गोह प्रखंड के महदीपुर गांव में बुधवार की सुबह डायरिया से एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन अधिक लोग उल्टी-दस्त से पीड़ित हैं। गुरुवार को स्वास्थ्य टीम ने गांव का दौरा कर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। साथ ही स्वास्थ्य से संबंधित ऐहतियात बरतनें का दिशा निर्देश देते हुए ग्रामीणों के बीच दवा का वितरण किया। बुधवार को गांव के महेंद्र चौधरी के पुत्री निशु कुमारी उम्र 8 वर्ष को अचानक उल्टी, दस्त होने लगी। परिजनों ने गांव के ही निजी क्लीनिक में इलाज करवाया और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। देखते ही देखते गांव में कई ग्रामीणों को उल्टी दस्त शुरू हो गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को दी।

गुरुवार को गांव में स्वास्थ्य टीम पहुंची तो वार्ड नम्बर 13 व 12 में ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण करने पर दो दर्जन से अधिक ग्रामीण बीमार मिले। इसमें रंजू कुमारी, सबीना खातून, अखिलेश भगत, अनुराधा कुमारी, जितेंद्र चौधरी, संजय कुमार, कुसुम कुमारी, रानी कुमारी, कुंती देवी, अंशु कुमारी, पवन कुमार, गुड़िया कुमारी, बिंदु देवी, निरसा देवी, अंजू देवी, ब्रमदेव कुमार, आलोक कुमार, मोहम्मद साबिर, प्रिया कुमारी, जयराम कुमार, अखिलेश भगत, जुगेंद्र कुमार शामिल हैं।

वहीं अखिलेश भगत, प्रिया कुमारी, शाबिर व जुगेंद्र गुप्ता को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। ग्रामीणों को स्वास्थ्य परीक्षण कर ओआरएस का घोल एवं दवा का वितरण किया गया। बीमार लोगों में शाबिर उम्र 8 वर्ष, प्रिया कुमारी उम्र 2 वर्ष की हालत चिंताजनक है जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।

मेडिकल टीम ने वार्ड में बिलीचिंग पाउडर का छिड़काव कर ग्रामीणों को सफाई पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी है। स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार ने बताया कि इसे लेकर एक स्पेशल मेडिकल टीम का गठन कर दिया गया है, जो 24 घंटे हालात पर नजर बनाए रखेंगे, जरूरत पड़ने पर बेहतर इलाज हेतु बाहर भी रेफर किया जाएगा, फिहलाल सभी का इलाज जारी है। ग्रामीणों के स्वास्थ्य परीक्षण व जांच में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभिनव चंद, डॉ संजय कुमार, एएनएम कलावती, रेणु कुमारी, शबनम प्रवीण के साथ अन्य लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed