औरंगाबाद :अवैध हथियार और कारतूस के साथ दो नक्सली गिरफ्तार ,नक्सली दस्तावेज बरामद

0

Magadh Express:औरंगाबाद पुलिस को दिनांक 07.08.23 को विश्वसत सूत्रों से आसूचना प्राप्त हुई कि गोह थाना अन्तर्गत पेमा गाँव के आसपास कोई घटना को अंजाम देने हेतु नक्सली भ्रमणशील हैं, उक्त सूचना के सत्यापन हेतु थानाध्यक्ष, गोह थाना के सशस्त्र बल एवं एस०टी०एफ० के साथ अविलंब पेमा गाँव की ओर प्रस्थान किये। थानाध्यक्ष, गोह द्वारा पेमा गाँव के आसपास के क्षेत्रों में छापामारी के दौरान पेमा गाँव के नहर के पास से दो व्यक्तियों को अवैध हथियार, गोली तथा नक्सली साहित्य के साथ गिरफ्तार किया गया।

जिस संबंध में गोह थाना काण्ड सं0-271/23, दिनांक 07.08.23, धारा-25 (1-बी) ए / 26 शस्त्र अधिनियम एवं 13/16/18/20 यू0ए0पी0 एक्ट दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी नक्सली के नाम :- रोहित राय उर्फ प्रकाश उर्फ धर्मराम उम्र 37 वर्ष पिता प्रकाश नारायण राय उर्फ बच्चा राय सा० लीटवार, पो० मनिहारी, थाना भभुआ जिला कैमुर वहीं दूसरा प्रमोद यादव उम्र 30 वर्ष पिता मधेश्वर यादव सा0 पकड़ी थाना कोंच जिला गया वर्तमान,ग्राम सोसुना, थाना बंदेया, जिला औरंगाबाद रोहित राय उर्फ प्रकाश का अपराधिक इतिहास , कैमुर ( भगवानपुर ) याना काण्ड सं0-225/23, दि०-31.07.23, धारा-25 (1-बी )ए/26/35 शस्त्र अधिनियम ।

वहीं बरामद समानो में देशी लोडेड सिक्सर,देशी लोडेड कट्टा, जिन्दा कारतुस, भारतीय कम्यूनिष्ट पार्टी (माओवादी) का बुकलेट,भारतीय कम्यूनिष्ट पार्टी (माओवादी) का लेवी रसीद बुकलेट, हिरो होन्डा स्पलेन्डर मोटरसाईकिल शामिल है ।वहीं छापामारी में शामिल पुलिस पदाधिकारी / कर्मी का नाम पु०अ०नि० कमलेश पासवान, थानाध्यक्ष, गोह,पु०अ०नि० बरुण तिवारी, चीता प्रभारी, एस०टी०एफ० ,प्र०पु०अ०नि० प्रशान्त कुमार,प्र०पु०अ०नि० संजय कुमार 5. पु०स०अ०नि० वीरेन्द्र कुमार राम सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed