औरंगाबाद :[बड़ी खबर ]रेलवे ट्रैक से दो लोगों का शव बरामद,जाँच में जुटी पुलिस
संदीप कुमार
नवीनगर रोड- सोननगर रेलखंड के अन्कोरहा स्टेशन के समीप एल सी नम्बर 15 के समीप दो लोगों का शव रेलवे ट्रैक पर बरामद हुआ। ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि दोनों मॉर्निंग वॉक के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गये या फिर हत्या कर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को रेल पटरी पर फेंक दिया गया। या फिर रेल यात्री है। मृतको की स्पष्ट पहचान नही हो सकी है। मृतक मे एक की उम्र लगभग 29 वर्ष के करीब है तो दुसरे की उम्र लगभग 40 वर्ष बताई जा रही है।
घटना में दोनों का शव क्षत-विक्षत हो गया। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली। यह भी माना जा रहा है लोग मोबाइल पर बात कर रहे होंगे या कान में माइक्रोफोन लगाए होंगे। इन बिंदुओं पर भी पड़ताल जारी है। यह भी आशंका जतायी जा है कि दोनों व्यक्ति की हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए रेलवे पटरी पर शव फेंक दिया गया है या रेल यात्रा के दौरान गिरे हो। पुलिस ने शवों को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया गया है.
वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। प्राप्त जानकारी अनुसार दोनो व्यक्ति का शव क्षत विक्षत स्थिति में पड़ा देखकर ग्रामीणो ने इसकी सूचना अन्कोरहा रेलवे स्टेशन प्रबंधक को दी। इसके बाद रेलवे स्टेशन प्रबंधक ने जिआरपी को सूचना दिया। शव होने की सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। घटना स्थल पर शव की शिनाख्त को छानबीन की गई लेकिन मौके से एक व्यक्ति का आधार कार्ड मिला जिसपर उतर प्रदेश के सोनभद्र डुमरहार निवासी सतीश कुमार रावत की है। किसी भी प्रकार का कोई पहचान पत्र से संबंधित कागजात नहीं मिला।वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है ट्रेन से गिरने से युवक की मौत हुई है। शव की स्पष्ट शिनाख्त नही हो पाई है। फ़िलहाल पुलिस जांच में जुटी हुयी है।