औरंगाबाद :बोलेरो गाड़ी से 400 लीटर कच्ची स्प्रिट बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार,बोलेरो व एक बाईक जप्त
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के बेनी विगहा गांव मोड से ए एस आई तारकेश्वर तिवारी समेत सशस्त्र बल के द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान एक बोलेरो गाड़ी में से 400 लीटर कच्ची स्प्रिट के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्करों में रोहतास जिला के काराकाट गोडारी थाना क्षेत्र के भोपतपुर गांव निवासी अंकित कुमार सिंह तथा रोहतास जिला के मुफ्स्सिल थाना क्षेत्र के खंडा गांव निवासी अजय कुमार चौधरी शामिल है ।जिसे पुलिस स्प्रिट के साथ गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है ।बताया जाता है कि दोनों तस्कर बोलेरो गाड़ी में स्प्रिट रख कर थाना क्षेत्र के तरफ जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने वाहन चेकिंग मैं दोनों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर बोलेरो गाड़ी तथा एक टीवीएस बाईक को जप्त कर लिया।
इस मामले में नवीनगर थानाध्यक्ष विजेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस टीम चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच विपरित दिशा की ओर से आ रही बोलेरो वाहन को रुकने का इशारा किया गया तो वाहन चालक तथा उसके पीछे चल रही एक बाईक सवार भी भागने लगे। पुलिस ने दोनो वाहनों को कुछ दूरी पीछा कर रोक लिया। जिसके बाद तलाशी ली गयी। जिसमें मौके से 400 लीटर स्प्रिट बरामद किया गया। मौके से रोहतास जिला के काराकाट गोडारी थाना क्षेत्र के भोपतपुर गांव निवासी अंकित कुमार सिंह तथा रोहतास जिला के मुफ्स्सिल थाना क्षेत्र के खंडा गांव निवासी अजय कुमार चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। दोनों तस्करों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है।मौके से स्प्रिट तथा बोलेरो गाड़ी नम्बर BR03P6455 तथा टीवीएस बाईक गाड़ी नम्बर BR24AK1259 को जप्त कर थाना लाया गया है।आगे की कार्रवाई की जा रही है।