औरंगाबाद : उप विकास आयुक्त ने की प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण,सामुदायिक शौचालय के कार्य में विलंब होने की स्थिति में संबंधित पंचायत सचिव पर विधि सम्मत कार्रवाई करने का प्रस्ताव भेजा जाए
Magadh Express :- उप विकास आयुक्त, औरंगाबाद के द्वारा औरंगाबाद सदर प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम उप विकास आयुक्त द्वारा सभी कार्यालयों एवं कार्यालय में उपस्थित कर्मचारीगण के उपस्थिति की समीक्षा की गई। उप विकास आयुक्त ने कार्यालय में संधारित विभिन्न पंजीयॊ की जांच की एवं पंजीयो के संधारण पर उनके द्वारा संतोष जाहिर किया गया।
उप विकास आयुक्त द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभुकों से प्राप्त आवेदन पर कार्यादेश निकालने का निर्देश दिया गया। करीब 112 लाभुकों को अभी तक सैंक्शन ना मिलने एवं करीब 220 लाभुकों का आर्डर शीट नहीं बनने के कारण का जायजा लिया गया एवं इसे इस सप्ताह के अंत तक पूर्ण करने का आदेश दिया गया। साथ ही आवास के पूर्णता के दर में आई कमी पर अप्रसन्नता जाहिर किया।
उप विकास आयुक्त ने लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालय का भी जायजा लिया एवं प्रखंड में बचे हुए दो सामुदायिक शौचालय जोकि खैरा मिर्जा एवं फेशर में निर्माणाधीन है उसे शीघ्र पूर्ण करने का आदेश दिया। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि सामुदायिक शौचालय के कार्य में विलंब होने की स्थिति में संबंधित पंचायत सचिव पर विधि सम्मत कार्रवाई करने का प्रस्ताव भेजा जाए।
उप विकास आयुक्त ने प्रखंड में लिए गए अग्रिम राशियों की समायोजन हेतु अग्रेतर करवाई हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया। ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत दो पंचायत जम्होर एवं ओरा में घर घर से कचरा उठाव एवं सफाई कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही सोक पीट एवं जंक्शन चैंबर का निर्माण किया जाना है। इस संदर्भ में उप विकास आयुक्त ने दोनों ही कार्यों का जायजा लिया एवं इसे यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। ओरा पंचायत में कार्य शुरू नहीं होने के कारण उप विकास आयुक्त द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की गई एवं निर्देश दिया गया कि यदि पंचायत में कार्य शीघ्र शुरू नहीं होता है तो पंचायत सचिव एवं मुखिया पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाए।