औरंगाबाद:बीआरबीसीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रवि प्रकाश के साथ वार्ता के बाद समाप्त हुआ सड़क निर्माण को लेकर धरना

0

संदीप कुमार

Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के एनटीपीसी खैरा थाना गेट से खदहा मोड़ होते हुए एगहारा गांव तक का सड़क निर्माण कराने की मांग को लेकर केरका पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जगदीश चौधरी के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा केरका मोड़ पर दिया जा रहा अनिश्चित कालीन धरना दूसरे दिन मंगलवार को समाप्त हो गया। ग्रामीणों ने धरना का समापन भारतीय रेल बिजली कंपनी लि. (बीआरबीसीएल) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रवि प्रकाश के साथ वार्ता के बाद किया।

वार्ता के दौरान सीईओ ने स्वीकार किया कि वर्तमान में खैरा-एगहारा पथ की हालत जर्जर है। सड़क के जर्जर होने से ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। उन्होने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि सड़क की खुदाई कर वाइब्रेटिंग मशीन से समतलीकरण किया जाएगा। मरम्मत कर सड़क को मोटरेबल बनाया जाएगा। बाद में सड़क के निर्माण के लिए निविदा निकाली जाएंगी और निविदा की प्रक्रिया पूरा होने के बाद सड़क का शीघ्र निर्माण कराया जाएंगा।इस वार्ता में बीआरबीसीएल के सीईओ रवि प्रकाश के अलावा कंपनी के एजीएम(एचआर) चरणजीत, नवीनगर के अंचल अधिकारी आलोक कुमार एवं एनटीपीसी खैरा थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ,रामप्रवेश यादव, मुनचुन सिंह, सरोज मेहता,अमरेंद्र मेहता, देवमुनी चौहान, डॉ बिरेन्द्र मेहता, संजीत कुमार, रमेश कुमार,समेत अन्य ग्रामीण शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *