औरंगाबाद :सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव संपन्न
गौतम उपाध्याय
मगध एक्सप्रेस:- औरंगाबाद जिले के गोह प्रखण्ड मुख्यालय के तुलसी बिगहा में विगत 18 अगस्त से आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव रविवार को गोह के गांधी मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ।श्री कृष्ण जन्माष्टमी पुजा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 151 श्रद्धालुओं के द्वारा जलभरी, प्रवचन, जागरण,हवन,नगर भ्रमण शोभा यात्रा,और अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भगवान श्री कृष्ण के छठीहार के अवसर पर किया गया।कार्यक्रम के प्रारंभ में समिति द्वारा सभी प्रमुख अखबारों के संवादाताओं,मुख्य अतिथिओं एवं सभी सदस्यों को अंगवस्त्र,माला एवं प्रतिक चिन्ह (मोमेंटो) देकर सम्मानित किया गया।समिति के संरक्षक अजय यादव ने बताया कि विगत कई वर्षो से श्री कृष्ण जन्माष्टमी पुजा समिति इस आयोजन को करते आ रही है और आगे भी ऐसे आयोजन होते रहेंगे बस आम जनमानस का सहयोग मिलते रहे यही अपेक्षा है हम सभी का है साथ ही इस कार्यक्रम में अपने योगदान देने वाले सभी प्रतिष्ठानों के प्रति आभार प्रकट किया।
बारिश का बदला मिजाज फिर भी हजारों के संख्या में पहुंचे श्रोता।
रविवार की सुबह से ही रूक रूक कर हल्की बारिश हो रही थी दोपहर बाद बारिश और तेज हो गई जिसके बावजूद कार्यक्रम के दौरान दर्शकों की संख्या हजारों में थीं।कार्यक्रम के दौरान औरंगाबाद के मशहूर झांकी ग्रुप शाहील झांकी ग्रुप ने जब अपनी प्रस्तुति मंच पर दी सारे दर्शक झूम उठे,राधे-कृष्णा का नृत्य, कृष्ण-सुदामा चरित्र का चित्रण काबिले तारीफ थी।
इस बीच भोजपुरी के कई जाने माने गायक एवं नृत्यांगना ने अपनी प्रस्तुति दी।मौके पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी पुजा समिति के अध्यक्ष दीपक दिनकर, उपाध्यक्ष सत्यपाल यादव उर्फ भोला सचिव नवलेश यादव शिक्षक धर्मेंद्र कुमार, राहुल कुमार, मनीष कुमार, सहित समिति के दर्जनों सदस्य गण उपस्थित थे।