औरंगाबाद :दो दिवसीय सूर्य राघव महोत्सव का हुआ आयोजन,अगले वर्ष देव के तर्ज पर अयोजित होगा सूर्य राघव महोत्सव
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड क्षेत्र के बड़ेंम में कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन के द्वारा दो दिवसीय सूर्य राघव महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन एडीजी आप्स सुशील खोपडे, एस पी स्व्प्न्ना मेश्राम, डी एम सौरभ जोरवाल,ए एस पी मुकेश कुमार, मुख्य संरक्षक लव कुमार सिंह, अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह,अंचलाधिकारी आलोक कुमार, जिला प्रभारी मनीष कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।
आए हुए सभी अतिथियों को मोमेंटो, गुलदस्ता एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये एडीजी सुशील खोपड़े ने कहा कि 18 साल पहले इस क्षेत्र की स्थिति काफी ही दयनीय थी कि प्रशासन को भी इस क्षेत्र में जाने के लिए भारी संख्या में प्रशासन को लेकर चलना पड़ता था लेकिन आज वह दौर आ गई है कि किसी भी समय कोई भी लोग कहीं भी आ जा सकता है और आज मुझे काफी खुशी हुई कि बड़ेम में काफी शानदार सूर्य राघव महोत्सव का आयोजन हुआ। कार्यक्रम को सम्बोधित करते जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने कहा कि अगले साल बड़ेंम में देव के तर्ज पर महोत्सव अयोजित होगा।
बहुत कम समय में यह महोत्सव काफी शानदार अयोजित रहा। कार्यक्रम मे दानिका महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की गई।इस दौरान मनीष कुमार,एंकर अंकिता आर्या, नाटककार ममता मल्होत्रा, नृतांगना निशा सिन्हा , मुखिया प्रमोद चंद्रवंशी, राजु सिंह, राहुल सिंह, बलवंत सिंह, सोनू सिंह पप्पू सिंह, बबिंद्र सिंह, रिंटू सिंह, गुडन सिंह, विवेक कुमार सिंह, निरपेश सिंह , कुंदन सिंह, अरुण सिंह, जय प्रकाश सिंह के साथ हजारों की संख्या मे लोग मौजूद रहे।