औरंगाबाद :महाशिवरात्रि को लेकर उमगा पर्वत पर उमड़ी श्रद्धालुओं की लाखों भीड़
संजीव कुमार –
मगध एक्सप्रेस :- महाशिवरात्रि का त्योहार पूरे भारत मे धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई जा रही है।शहर से लेकर गाँव तक शिवालयों मे श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है।इस दौरान ऐतिहासिक धार्मिक स्थल उमगा पर्वत के विभिन्न मंदिरों मे श्रद्धालु भक्तों की लाखों की भीड़ उमड़ पड़ी।शनिवार की सुबह से ही उमगा पर्वत के ऐतिहासिक सूर्य मंदिर,उमंगेश्वरी धाम,काल भैरव मंदिर,गौरी – शंकर मंदिर,सीताथापा धाम पर श्रद्धालु पूजा अर्चना करने के लिए इकट्ठा हो गये।इस दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान भोले शंकर की पूजा अर्चना का आशीर्वाद लिया।महाशिवरात्रि की महत्वता को बताते हुए मुख्य पुजारी बालमुकुंद पाठक ने बताया कि,हमारे धर्म शास्त्रों में ऐसा कहा गया है कि महाशिवरात्रि का व्रत करने वाले साधक को मोक्ष की प्राप्ति होती है। जगत में रहते हुए मुष्य का कल्याण करने वाला व्रत है महाशिवरात्रि।
इस व्रत को रखने से साधक के सभी दुखों, पीड़ाओं का अंत तो होता ही है साथ ही मनोकामनाएं भी पूर्ण होती है। शिव की साधना से धन-धान्य, सुख-सौभाग्य,और समृद्धि की कमी कभी नहीं होती। भक्ति और भाव से स्वत: के लिए तो करना ही चाहिए सात ही जगत के कल्याण के लिए भगवान आशुतोष की आराधना करनी चाहिए। मनसा…वाचा…कर्मणा हमें शिव की आराधना करनी चाहिए। भगवान भोलेनाथ..नीलकण्ठ हैं, विश्वनाथ है।पर्वत के ऊपर मंदिरों एवं पर्वत के निचे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए नियंत्रण के लिए पुलिस बल की तैनाती की गयी थी।थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि,महाशिवरात्रि के अवसर पर उमंगेश्वरी महोत्सव का आयोजन किया गया है।जिसे लेकर काफी भीड़ उमड़ पड़ी है।श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए जिला पुलिस बल एवं मदनपुर थाना के सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की गयी है।ताकि, भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।सभी मंदिरों मे पुजारियों के द्वारा वैदिक मंत्रोंचारण के साथ पूजा अर्चना कराई गयी।