औरंगाबाद :नक्सलियों के गढ़ मे अब लोगों का हो रहा है आस्था से लगाव, सीआरपीएफ कैंप तरी मे स्थापित की गयी राधा – कृष्ण की मूर्ति

0

संजीव कुमार –

मगध एक्सप्रेस :-जब एक समय था जहाँ लोग नक्सल समस्याओं से घिरकार उनके विचारों मे डूबे रहते थे।इस वजह से ना तो उनके अंदर साकारात्मक सोंच आती थी और ना ही उनका विकास हो पाता था।लेकिन अब समय ने करवट ले ली।अब लोग आस्था से जुड़कर एक साकारात्मक सोंच के साथ विकास के रास्ते अपना रहे हैँ।इसका मुख्य श्रेय सीआरपीएफ की पुरी टीम को जाता है।शनिवार को मदनपुर प्रखंड के सुदूरवर्ती दक्षिणी क्षेत्र के तरी स्थित सीआरपीएफ कैंप मे मंदिर निर्माण कर राधा – कृष्ण की मूर्ति स्थापित की गयी।पुजारी सुदामा पंडित के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मूर्ति की स्थापना प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत की गयी।इस दौरान द्वितीय कमान अधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि, आस्था से मन को शांति मिलती है और एक साकारात्मक ऊर्जा का समावेश होता है।

कल तक इस नक्सल प्रभावित क्षेत्रों मे आस्था से कोसों दूर रहते थे।वेलोग नक्सलियों के विचारधारा को अपनाकर उनके बताये रास्ते पर भटकते रहते थे।लेकिन आज सरकार और प्रशासन के सहयोग से उन क्षत्रों को नक्सलमुक्त कर वहां के लोगों के लिए विकास के रास्ते खोल दिये हैँ।लोग आज खुद को एक संकुचित मानसिकता से आजाद समझते हैँ।आज इस क्षेत्र के बच्चे के हाथों मे कलम पहुँच चुकी हैँ।यहाँ के लोग अब विकास चाहते हैँ ताकि,उनका परिवार और समाज समृद्ध बन सके।आज केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम तक पहुँच रहा है।उन्होने बताया कि, यह मंदिर आमजनों के लिए है जहाँ पर लोग आकर पूजा अर्चना कर खुद को शांति और आनंदित कर सकते हैँ। इस दौरान सहायक कमांडेंट अरबिंद कुमार,इंस्पेक्टर संजय मिश्रा,नीमा आजन पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह सहित सीआरपीएफ के जवान और स्थानीय लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *