औरंगाबाद, शराब के खिलाफ अभियान,कोइरीडिह गांव के समीप नहर से शराब के साथ छह गिरफ्तार,थाना मोड़ के समीप से नशा में एक गिरफ्तार
संदीप कुमार
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के कोइरिडीह गांव के नहर के समीप से पुलिस ने छापेमारी कर शराब के साथ छःह व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गश्ती के दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की जिसमें मौके से एस आई प्रणव कुमार समेत सशस्त्र पुलिस बल के द्वारा मौके से छह व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान औरंगाबाद जिला के नवीनगर थाना क्षेत्र के कोईरीडीह गांव निवासी नितीश कुमार मेहता तथा पंकज कुमार तथा प्रवीण कुमार तथा नितीश कुमार तथा पलामू जिला के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के दंगवार निवासी अंकित कुमार तथा रोहतास जिला के रोहतास थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव निवासी नंद कुमार सिंह के रूप में की गयी है।जिसमें मौके से उक्त व्यक्ति को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।
मामले में नवीनगर थानाध्यक्ष विजयेंद्र कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि शराब तस्करों के खिलाफ लगातार छापेमारी किया जा रहा है। उक्त व्यक्ति के पास से 650 एम एल के एक पीस किंग फिसर शराब तथा 375 एम एल के दो पीस रॉयल स्टैग प्रीमियम शराब के साथ मौके से गिरफ्तार किया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर उक्त छःह व्यक्ति को न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया।
नवीनगर थाना पुलिस ने थाना मोड़ के समीप से एस आई प्रणव कुमार समेत सशस्त्र बल के द्वारा शराब के नशे में धुत एक शराबी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार व्यक्ति औरंगाबाद जिला के बडेंम ओपी थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासी सोनू कुमार को गुप्त सुचना के आधार पर मौके से गिरफ्तार किया गया है।
मामले में नवीनगर थानाध्यक्ष विजयेंद्र कुमार सिंह ने बताया की उक्त व्यक्ति शराब के नशे में धुत्त हो-हल्ला मचा रहा था। गुप्त सुचना के आधार पर तत्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से गिरफ्तार किया गया है। जिसकी मेडिकल जांच कराया गया जहां चिकित्सकों ने शराब पिने की पुष्टि की है।इसके बाद पकड़े गए शराबी के विरुद्ध बिहार राज्य मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उक्त शराबी को न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।