औरंगाबाद:धुम धाम से मनाया गया रैदास जयंती समारोह
संदीप कुमार
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में में रैदास जयंती समारोह विभिन्न आयोजनों के साथ धूमधाम से मनाई गई।जगह-जगह शोभायात्रा निकाल संत को नमन किया गया। रामपुर गांव में संत शिरोमणी रैदास सेवा समिति के तत्वावधान में रैदास जयंती पर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान पूजन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।वहीं ग्राम मिर्जापुर में भी संत रैदास की जयंती मनाई गई।
संत रैदास सेवा समिति के तत्वावधान में रामपुर गांव में आयोजित समारोह के दौरान अध्यक्ष करमु राम ने कहा कि गुरु रैदास का विचारधारा आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने समाज में एकता और शांति का संदेश देते देश को आगे बढ़ाया। मिर्जापुर में आयोजित जयंती समारोह के अध्यक्ष डॉक्टर महेश राम एवं सचिव विजय कुमार ने कहा कि संत रैदास अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले एक महान योगी थे।
जयंती समारोह का शुभारंभ मंत्रोच्चारण के साथ शुरू हुआ। इसके बाद आरती कर सभी लोग के बिच प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान उपस्थित सभी ने पुष्प अर्पित किए। और फिर हवन पूजन के साथ गीत संगीत समारोह भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुखिया प्रतिनिधि कौशल सिंह,पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि धर्मेंद्र मेहता,पूर्व उप सरपंच गजेन्द्र कुमार सिंह,बच्चन राम,शम्भु कुमार सहित कई अन्य लोग शामिल थे।