औरंगाबाद :सूर्यनारायण रथ यात्रा और मूर्ति स्थापना को लेकर पर्यटन विकास केंद्र की बैठक ,तैयारियो पर गंभीर चर्चा
मगध एक्सप्रेस :- औरंगाबाद जिले के सूर्य नगरी देव में समाजसेवा सह धर्म जागरण करने का कार्य कर रही देव पर्यटन विकास केन्द्र,देव के तत्वाधान में सूर्यकुण्ड परिसर में एक बैठक संपन्न हुआ। सर्वसम्मति से बैठक का अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद और संचालक मुन्ना ठाकुर ने किया।देव पर्यटन विकाश केंद्र के अध्यक्ष उदय सिंह ने कहा कि श्री सुर्यनारायण रथयात्रा 2023 की पूर्ण सफलता हेतु सभी सदस्यों को मिलकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करना होगा।क्यों की इस बार संस्था ने सर्वसम्मति से रथयात्रा के साथ ही रानी तालाब परिसर में काली मां,कार्तिकेय भगवान,शनि भगवान और श्री हनुमान जी की मूर्ति स्थापना का भी जिम्मा उठाया है।जिसके तहत यज्ञ और बृंदावन की प्रख्यात कथावाचक साध्वी रौशनी शास्त्री जी के द्वारा श्री मद्भागवत कथा का भी आयोजन होगा।
रानी तालाब परिसर में यज्ञ के प्रसाद के तहत रोज भंडारा और रथयात्रा के दूसरे दिन भी भंडारा का आयोजन होगा।कोषाध्यक्ष रणधीर चंद्रवंशी जी ने कहा कि संस्था ने कार्य की जिम्मेवारी बहुत बड़ा ले रखा है,जिसे पूर्ण करना हम सभी का दायित्व बनता है।जिसके तहत आर्थिक भंडार की जरूरत है । इसके लिए हम सभी मिलकर कार्य पर लग जाए। क्यों की हम सभी को पहले से भी भव्य कार्य को मिलकर पूरा करना है।बैठक में संस्था के सचिव कंचन देव सिंह, उप सचिव पुरषोत्तम पाठक,संजय जी, सतेन्द्र चौरसिया, बीरेंद्र यादव,अमृत वर्मा,गुलशन सिंह,शिवम्,विशाल कुमार,पिंटू गुप्ता,नीरज सेन इत्यादि अन्य सदस्य उपस्थित थें।