औरंगाबाद :बरियांवा बाजार से नशे में धुत तीन शराबी गिरफ्तार, मझियांव से एक शराब तस्कर पकड़ाया
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के माली थाना पुलिस ने बरियावां बाजार से पुलिस ने गश्ती के क्रम में तीन शराबियों को गिरफ्तार किया। तीनों शराबियों की पहचान माली थाना क्षेत्र के सोनबरसा खैरा गांव निवासी बिनोद सिंह तथा कुटुम्बा थाना क्षेत्र के सोनबर्षा गांव निवासी ललन राम तथा पलामू जिला के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के अकौनी गांव निवासी सुमेर यादव के रूप में हुई है। इस संबंध में माली थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि बरियांवां बाजार के पास से उक्त तीनो व्यक्ति नशे में धुत सड़क पर लड़खड़ा रहे थे।इस दौरान गश्ती में निकले ए एस आई दशरथ यादव ने संदेह होने पर तीनों को रोक पूछताछ की। जहां तीनों शराब के नशे में धुत्त पाए गए। उसके बाद तीनों को गिरफ्तार किया।जिसकी मेडिकल जांच कराया गया जहां चिकित्सकों ने शराब पिने की पुष्टि की है।इसके बाद पकड़े गए शराबी के विरुद्ध बिहार राज्य मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उक्त तीनों शराबी को न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
देसी शराब के साथ तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नवीनगर प्रखंड के बडेंम ओपी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के न्यू नगर मझियाव के समीप से देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त तस्कर की गिरफ्तारी गांव के समीप से की गई है। बताया जाता है कि उक्त तस्कर द्वारा शराब की खेप लेकर आ रहा था। इसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली और पुलिस ने गांव के समीप घेराबन्दी कर तस्कर को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान थाना क्षेत्र के न्यू नगर मझियाव गांव निवासी बिजेन्द्र पासवान के रूप में हुई।
इस मामले में बडेंम ओपी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर छापेमारी की गयी। जिसमें उक्त तस्कर को पांच लीटर महुआ देसी शराब के साथ गांव के समीप से गिरफ्तार किया गया है।शराब को जप्त कर थाना लाया गया है। गिरफ्तार तस्कर के विरूद्ध अवैध शराब तस्करी का मामला दर्ज कर लिया गया है। उक्त तस्कर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। वही छापेमारी अभियान में ए एस आई अरविन्द पासवान समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।