औरंगाबाद:नवीनगर में अवैध शराब के खिलाफ व्यापक अभियान,तस्कर और पियक्कड़ों पर हुई कार्यवाई

0

संदीप कुमार

Magadh Express :औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के तेतरिया बालू घाट सोन नदी से गुप्त सूचना के आधार पर गश्ती के दौरान एस आई अरविन्द कुमार समेत सशस्त्र पुलिस बल के द्वारा कार्रवाई करते हुए शराब जब्त कर लिया। बताया जा रहा है कि कारोबारी गांव में शराब का कारोबार करता था। जो पुलिस को देखते ही कारोबारी भागने लगा। मौजूद पुलिस बल ने एक कारोबारी को मौके से शराब के साथ धबोच लिया। मामले नवीनगर थानाध्यक्ष विजयेंद्र कुमार सिंह ने बताया की गश्ती के दौरान पुलिस को आते देख कारोबारी भागने लगा तलाशी के क्रम में एक कारोबारी के पास से देशी महुआ शराब जप्त किया गया। उक्त कारोबारी की पहचान थाना क्षेत्र के महुअरी बांध पर गांव निवासी बिनु भुईया के रूप में की गयी है।जिसमें मौके से करीब 60 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया है। शराब को जप्त कर थाना लाया गया है। मामले में उक्त कारोबारी पर प्राथमिकी दर्ज कर उक्त शराब कारोबारी को न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया। वही फरार अन्य कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

फोटो :- नवीनगर थाना का बोर्ड

सड़क किनारे से पुलिस ने की शराब बरामद

नवीनगर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के मैगर गांव के पीसीसी मुख्य सड़क के किनारे से ए एस आई कृष्णवल्लभ सिंह समेत सशस्त्र बल के द्वारा गस्ती के दौरान देसी शराब बरामद किया है। हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है। पुलिस तस्कर की पहचान करने में जुट गयी है। पुलिस के अनुसार पुलिस गश्ती मैगरा गांव से गुजर रही थी।तभी पुलिस की नजर सड़क किनारे पडे बोरे पर पडी। पुलिस ने जब बोर को देखा तो उसमें देसी शराब भरा हुआ था। देसी शराब बरामद कर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। मामले में नवीनगर थानाध्यक्ष विजयेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गश्ती दल को देखकर तस्कर शराब छोडकर भाग गया। मौके झारखण्ड़ निर्मित 180 एम एल के 91 बोतल टनाका देशी शराब बरामद किया गया है।शराब को जप्त कर थाना लाया गया है। पुलिस तस्कर का पता लगा रही है ।

नवीनगर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव के समीप से एस आई अरविन्द कुमार समेत सशस्त्र बल के द्वारा शराब के नशे में धुत एक शराबी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार व्यक्ति थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव निवासी शम्भु रजवार शामिल है। गुप्त सुचना के आधार पर मौके से हंगामा करते हुए गिरफ्तार किया गया है। मामले में नवीनगर थानाध्यक्ष विजयेंद्र कुमार सिंह ने बताया की उक्त व्यक्ति शराब के नशे में धुत्त हो-हल्ला मचा रहा था। गुप्त सुचना के आधार पर तत्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से हंगामा करते गिरफ्तार किया गया है। जिसकी मेडिकल जांच कराया गया जहां चिकित्सकों ने शराब पिने की पुष्टि की है।इसके बाद पकड़े गए शराबी के विरुद्ध बिहार राज्य मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed