गया : शेरघाटी स्थित ट्रेंड्स के शोरूम में लगी आग , कर्मचारियों की सतर्कता ने टाला बड़ा हादसा
गया जिले के शेरघाटी में रिलायन्स ट्रेंड्स के शोरूम में आगजनी का एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया । आज स्थानीय शहर में स्थित एक माॅल में आगजनी का एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जो कर्मचारियों की सतर्कतावश हुआ । घटना की जानकारी देते हुए माॅल के डीपार्टमेंटल प्रबंधक ने बताया कि घटना अपराह्म वक्त की है।
दरअसल शेरघाटी गोलाबाजार मुख्य मार्ग पर ट्रेन्डस नामक शोरूम स्थित है और शोरूम की बिजली आपूर्ती एक बिजली ट्रान्सफाॅर्मर से होती है। ट्रन्सफाॅर्मर से शोरूम की आपूर्ती करने वाले तार के जक्संन प्वाईट पर अचानक आग लग गई। जैसे ही शोरूम के कर्मचारियो की नजर उठती आग की लपटों पर पडी,वैसे ही शोरूम कर्मचारियो नें तत्काल बिजली की ट्रन्सफाॅर्मर से आर्पूति बिच्छेद कर पास के अग्नीशामक यंत्र की मदद से आग पर काबू कर लिया और एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया।कर्मचारियों ने ट्रेंड्स शोरूम को करोडो रूपये की आर्थिक क्षति के सम्भावित नुकसान से बचा लिया ।
इस मामले में जानकारी देते हुए ट्रेंड्स के गोदाम प्रबंधक, राहुल कुमार मिश्रा ने कहा कि एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया । सर्तकतावश घटना टल गई अन्यथा कम्पनी को भारी जान-माल का नुकसान उठाना पड सकता था।साथ ही उन्होंने बताया कि किसी भी सम्भावित अगजनी की घटना से निपटने के लिए ट्रेंड्स के पास प्रयाप्त संख्या में अग्नीशामक यंत्र मौजूद है।जिसकी मदत से आज आग पर काबू पाया जा सका। सबसे दिलचस्प बात यह है कि उक्त दौरान बिजली विभाग के एक भी कर्मी मौके पर व दूर-दूर तक दिखाई नही पडे।स्थानीय शहर में साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीबुशन नामक कम्पनी बिजली की आपूर्ति करती है और आगजनी की घटना बिजली कम्पनी की बदइन्तजामी उजागर करती है।चुकी इसी ट्रान्सफाॅर्मर से शोरूम के अलावा आस-पास के घरो व दूकानो में भी पावर की आपूर्ति की जाती है।
REPORTED BY ARVIND KUMAR SINGH