औरंगाबाद :विश्व पर्यटन दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम
Magadh Express:-बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के द्वारा आज जिले के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर विश्व पर्यटन दिवस मनाया गया। जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकार के विभिन्न अर्ध विधिक सेवकों के द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नालसा के विभिन्न योजनाओं, मध्यस्था के फायदे, के साथ-साथ आगामी 12 नवम्बर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत किये जाने वाले कार्यो के लिये पर्यटन स्थल पर आए लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया।
जागरूकता अभियान के दरमियान लोगों को यह बताया गया जिला विधिक सेवा प्राधिकार जो प्रत्येक जिले में होती है, उसके तहत लोगो को विभिन्न योजनाओं को प्राप्त करवाने में मददगार साबित होती। है साथ ही वहां मध्यस्थता, लोक अदालत, तथा लोगों को राज्य सरकार के द्वारा चलाए जाने वाले विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम तबके तक पहुंचाने में मदद करती है, एवं समाज को विधिक रुप से जागरूक करती है। साथ ही कार्यक्रम में लोगो को आगामी 12 नवम्बर को अयोजित होने वाली लोक अदालत का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने के लिए लोगो को अपील किया गया।