औरंगाबाद :15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2025,नगर भवन में कार्यक्रम का हुआ आयोजन ,राज्य में महिलाओं का औसतन लिंगानुपात 926 है जबकि हमारे जिले का 902 है जो चिंता की विषय,महिलाओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज करने हेतु आगे लाना होगा-डीएम

0

मगध एक्सप्रेस : 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2025 के अवसर पर समाहरणालय के नगर भवन के परिसर में जिला पदाधिकारी- सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री श्रीकान्त शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक श्री अम्बरीष राहुल के द्वारा संयुक्त रूप से स्कॉट एंड गाइड के बच्चों एवं विभिन्न स्कूल के छात्र एवं छात्राओं एवं ग्रामीणों के बीच हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गयाlइसका शुभारंभ जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य वरीय पदाधिकारीयों द्वारा संयुक्त रूप से विधिवत दीप प्रज्वलित कर एवं बिहार राज्य गीत गायन से किया गयाlतत्पश्चात 15 वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता दिवस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त के द्वारा मतदाता को जागरूक करने के लिए वीडियो के माध्यम से संदेश भी सुनाया गयाl

जिला पदाधिकारी के द्वारा सर्वप्रथम सभी उपस्थित पदाधिकारी, छात्र-छात्राओं एवं सभी उपस्थित लोगों को 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दिया गया। उसके बाद सभी को शपथ दिलाया गया कि ”हम, भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”lउन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा बताए गए चुनाव के महत्वपूर्ण सुझावों को अमल करने की सलाह दिए।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक 5 साल पर चुनाव होते हैं, अभी हाल ही में लोकसभा का चुनाव संपन्न हुआ। इस वर्ष विधानसभा का चुनाव होना है। जब भी चुनाव होता है उसमें कई लोग की भूमिका अहम होती है। उनमें सबसे बड़ी अहम भूमिका मतदाताओं की होती है। आप लोग वोट नहीं करेंगे तब इलेक्शन नहीं होगा, आप जब वोट करेंगे तब ही लोकतंत्र जिंदा रहेगा। उन्होंने कहा कि जिला का वोटिंग प्रतिशत थोड़ा काम रहता है। इस बार लोकसभा का चुनाव में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए हम लोगों ने काफी प्रयास किया तो वोटिंग प्रतिशत थोड़ा बढा। उन्होंने महिलाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिले में 10% से ज्यादा वोटिंग परसेंटेज महिलाओं का बढा। उन्होंने कहा कि हमें अपने छात्र एवं छात्राओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए आगे करना होगा। सरकार ऐसी व्यवस्था की है कि 1 साल पहले आप अपना वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए आवेदन दे सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है खुद मोबाइल ऐप के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। जिसे बीएलओ पास करते हैं, बीएलओ की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है वे अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हैं।


उन्होंने सभी बच्चों को जिनका उम्र 18 साल होने वाला है मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए आवेदन देने को कहा। उन्होंने जिले में महिलाओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु आगे आने को कहा। उन्होंने बताया कि राज्य में महिलाओं का औसतन लिंगानुपात 926 है जबकि हमारे जिले का 902 है जो चिंता की विषय है। हमें महिलाओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज करने हेतु आगे लाना होगा। जिला पदाधिकारी द्वारा खासकर जिले की बेटियों से अनुरोध किया गया कि जैसे ही आपका उम्र 18 साल हो मतदाता सूची में नाम अवश्य दर्ज करायें।

पुलिस अधीक्षक सभी का स्वागत करते हुए कहा कि आज हम लोग यहां इकट्ठा हुए हैं। आप लोगों को संदेश देने के लिए की मतदान कितना महत्वपूर्ण है। हमारा लोकतंत्र में मतदान का बहुत बड़ा ही महत्व रहा है। औरंगाबाद जिला नक्सल प्रभावित क्षेत्र रहा है। यहां स्वच्छ मतदान करना उतना ही ज्यादा चुनौती है। उसके बाद भी जिला प्रशासन के द्वारा औरंगाबाद जिला में निष्पक्ष मतदान कराया जाता है। उन्होंने सभी लोगों से मतदान जरूर करते करने का अपील किये की जब भी कोई विधानसभा, लोकसभा, पंचायत, या पेैक्स चुनाव हो, आप अपना मतदान अवश्य करें यह आपका अधिकार है। उन्होंने वहां उपस्थित 18 वर्षों से कम उम्र के छात्र एवं छात्राओं को होने वाला विधानसभा चुनाव में मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाकर मतदान अवश्य करने का सलाह दिए।

इस अवसर अपर समाहर्ता श्री ललित भूषण रंजन, उपविकास आयुक्त श्री अभयेन्द्र मोहन सिंह, सदर एसडीओ श्री संतन कुमार सिंह, बंदोबस्त पदाधिकारी श्री शैलेश कुमार दास, जिला पंचायती राज पदाधिकारी इफ्तेखार अहमद, सदर डीसीएलआर श्री श्वेतांक लाल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती श्वेता प्रियदर्शी, वरीय उप समाहर्ता मेराज जमील, उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद गजाली, स्काउट एंड गाइड्स एवं विभिन्न स्कूलों के बच्चे, ग्रामीण तथा अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहेl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed