औरंगाबाद :[नवीनगर]सक्षमता परीक्षा के विरोध में उतरे शिक्षक, एडमिट कार्ड की प्रति जलाने का लिया निर्णय, की जमकर नारेबाजी
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :बिहार के लाखों नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए आयोजित होने वाली सक्षमता परीक्षा का विरोध एक बार फिर से शुरू हो गया है। शिक्षक संघ ने सरकार को अल्टीमेट दिया है और परीक्षा को निरस्त करने की मांग की है और बिनाशर्त राज्य कर्मी दर्जा देने की डिमांड रखी है। नवीनगर प्रखंड के बिआरसी परिसर में बिहार शिक्षक एकता मंच प्रखंड ईकाई की बैठक आयोजीत की गयी। जिसमें बिहार सक्षमता परीक्षा का विरोध करते हुए शिक्षक संघ के दर्जनों शिक्षकों ने एडमिट कार्ड का प्रतियां जलाने की बात कही। इसके साथ ही बिहार सरकार के आदेश के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर सरकार के इस फैसले का विरोध किया है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संतोष कुमार ने की तथा संचालन शिक्षक उपेंद्र कुमार ने किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते शिक्षक एकता मंच के संयोजक धनंजय कुमार सिंह ने कहा कि सक्षमता परीक्षा का हम सभी शिक्षक विरोध करते हैं और विनाशर्त का राज्यकर्मी का दर्जा लेकर रहेंगे। वही अध्यक्षता कर रहे संतोष कुमार ने शिक्षको से आग्रह किया कि जो शिक्षक सक्षमता परीक्षा का फार्म भर दिये है वे परीक्षा न देकर संघ के साथ रहे।।
शिक्षको ने बताया कि शिक्षक एकता मंच सक्षमता परीक्षा का विरोध कर रहा है।शिक्षको ने बताया कि राज्य स्तरीय बैठक एवं जिला स्तरीय बैठक मे लिए गए निर्णय के आलोक मे सक्षमता परीक्षा का विरोध परीक्षा का एडमिट कार्ड जलाकर किया जायेगा। इस दौरान अध्यक्ष मंडल के सदस्य पंचम कुमार दास, इकबाल खान, मुकेश कुमार, सुशील कुमार सिंह ,राजेश सिंह, संजय कुमार, लालमोहन राम, तफज्जुल अंसारी, मनीष सिंह ,धर्मेंद्र कुमार, धीरेंद्र कुमार, आनंद सिंह सहित दर्जनों शिक्षक मौजुद थे।