औरंगाबाद:घर के अंदर संदिग्ध अवस्था में मिली महिला शिक्षिका की शव,जांच में जुटी पुलिस
संदीप कुमार
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर नगर पंचायत क्षेत्र के चेयरमैन रोड गली में एक शिक्षिका का शव घर के अंदर फर्श पर गिरी पडी मिली। पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे से शव को बरामद किया। मृत शिक्षिका लीलावती कन्या उच्च विधालय नवीनगर के प्राचार्य थी, जो लगभग 10 साल पहले वह वहां से रिटायर हुई थी। शिक्षिका घर में अकेली रहती थी।
बताया जा रहा है कि दो दिन से शिक्षिका के घर का दरवाजा बंद था। दिनभर से किसी पड़ोसी ने बुजुर्ग शिक्षिका को घर से बाहर निकलते हुए नहीं देखा था। रात को भी जब शिक्षिका दिखाई नहीं दी तो लोगों को शक हुआ। उन्होंने बाहर से शिक्षिका को आवाज लगाई। आवाज लगाने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसी ने शिक्षिका के मोबाइल पर फोन किया परन्तु शिक्षिका ने फोन का भी जवाब नहीं दिया। इसके बाद पड़ोसियों ने नवीनगर थाना पुलिस को सूचना दिया।
मौके पर नवीनगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पान्डेय,एस आई पिंकी कुमारी टीम के साथ पहुंचे। दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस ने वीडियो रिकॉर्डिंग कर आसपास मौजुद लोगों के साथ गेट तोड़ा तो देखा कि शिक्षिका लीलावती कमरे के फर्श पर पड़ी थी। पास जाकर चेक किया तो उनकी मौत हो चुकी थी। जिसके बाद शिक्षिका के परिजनो को मौत की जानकारी दी गई। मामले मे नवीनगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पान्डेय ने बताया कि बॉडी पर इजरी या चोट का निशान नहीं है। लेकिन, मौत कैसे हुई इसका कारण तो पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। शव को कब्जे मे कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।