औरंगाबाद:मानव बल दीपक कुमार की मौत के बाद पावर स्टेशन के समक्ष ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, सड़क जाम कर की कार्यवाई की मांग
Magadh Express:-औरंगाबाद जिले के देव नगर पंचायत में कल देर शाम आनंदी बाग स्थित ट्रांसफार्मर पर कार्य कर रहे एक अल्पकालीन मानव बल का विद्युत स्पर्शाघात से मौत हो गई ।घायल अवस्था में मानव बल दीपक कुमार को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद युवक को औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां चिकित्सकों ने मौत की पुष्टि कर दी ।मौत की सूचना पर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और बिजली विभाग की लापरवाही से मौत की बात बताया ।
वहीं युवक की मौत की खबर सुनकर जैसे ही ग्राम विश्रामपुर के ग्रामीण मौके पर पहुंचे वैसे ही देव पावर विद्युत सब स्टेशन के कर्मी और अधिकारी मौके से स्टेशन को खुला छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए ।इधर ग्रामीण अधिकारियों के इंतजार में देर रात तक पावर स्टेशन के सामने डटे रहे लेकिन कोई भी सामने नहीं आया ।घटना की सूचना पाकर देव थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद दल बल के साथ मौके पर मौजूद रहे ।वहीं देर रात तक कोई कार्यवाई नही होता देख ग्रामीण गांव की ओर लौट गए तब औरंगाबाद से मौके पर पहुंचे बिजली कर्मियों ने देव टाउन फिटर, बेलसारा फिटर, केताकी फिटर का विद्युत आपूर्ति बहाल किया ।
वहीं आज मृतक मानव बल दीपक कुमार का शव पोस्टमार्टम कर जैसे ही घर लौट रहा था कि औरंगाबाद देव मुख्य पथ स्थित पावर स्टेशन के समक्ष शव के साथ आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया । प्रदर्शन के दौरान लगभग 2 घंटे तक विद्युत आपूर्ति ठप रही है और मुख्य सड़क पूरी तरह से जाम रहा ।मौके पर बीडीओ कुंदन कुमार, अंचलाधिकारी आशुतोष कुमार,थानाध्यक्ष देव राजगृह प्रसाद,समाजसेवी आलोक सिंह सहित अन्य मौके पर पहुंचे और परिजनों को ढाढस बंधाया तथा उचित कार्यवाई करने का आश्वासन दिया ।ग्रामीणों की मांग थी की पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाय तथा परिवार के एक सदस्य को विभाग में नौकरी दी जाई,जिसका मांग पत्र भी अधिकारियों को सौंपा गया ।
वहीं परिजनों का कहना था कि मानव बल दीपक कुमार को अल्पकालीन रूप से बहाल किया गया था जिससे नियमानुसार मात्र सहयोग लेना था न कि हाइटेंशन तार का कार्य,बिजली के खंभे तथा ट्रांसफार्मर पर चढ़ाना नही था । देव में तीन पावर ब्रेकर है जिसमे एक खराब है तथा दो ब्रेकर सही है , कहा जा रहा है कि यह जानकारी सहायक विद्युत अभियंता तथा कनीय विद्युत अभियंता को जानकारी दी ।बिजली बनाने के दौरान देव किला से देव मंदिर की ओर आने वाली लाइन को काटने के लिए आनंदी बाग भेज दिया गया , वहां से फोन पर किसी बिजली मिस्त्री ने हैंडट्रिप के माध्यम से बिजली कटवाया गया ।बताते चले कि हैंडट्रिप सिर्फ एलटी लाइन में कार्य करवाने के लिए लिया जाता है और युवक जिस ट्रांसफार्मर पर चढ़ा था उसपर ऊपर से 11 केवी लाइन आता है जो ट्रांसफार्मर से तीन फेज आपूर्ति बहाल करता है ।हैंडट्रिप के माध्यम से दो ब्रेकर का लाइन तो कट गया लेकिन एक ब्रेकर जो खराब है उससे बिजली डायरेक्ट बहाल थी जिसकी जद में बिजली मिस्त्री मानव बल दीपक कुमार आ गया और उसकी मौत हो गई ।
ग्रामीणों का आरोप है कि ब्रेकर खराब होने की जानकारी सभी को है फिर पूरी तरह से 11 हजार लाइन को क्यों नहीं काटा गया ।11 केवी आपूर्ति कनीय विद्युत अभियंता या सहायक विद्युत अभियंता के निर्देश के बाद ही काटा जाता है तो फिर कैसी परमिट की गई कि आपूर्ति पूरी तरह ठप नही हुई ।और अगर 11 केवी लाइन पूरी तरह नही काटा गया तो फिर मानव बल को।ट्रांसफार्मर पर चढ़ने का आदेश कौन दिया । ऐसे कई सवाल है जो ग्रामीणों के जेहन में है, जिसका जवाब देने के लिए घटना के 24 घंटे बाद भी कोई भी विभागीय अधिकारी सामने नहीं आया है ।प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि राकेश पासवान ,सीओ ,बीडीओ और थानाध्यक्ष के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम को हटा दिया है तथा शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर गांव की ओर प्रस्थान कर गए ।वहीं खबर है कि सहायक विद्युत अभियंता तथा कनीय विद्युत अभियंता पर आरोप लगाते हुए देव थाना में प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवेदन दिया गया है ।