औरंगाबाद : अवैध बालू ढुलाई की सुचना पर छापामारी करने गई पुलिस ,भागने के क्रम में ट्रैक्टर ने माधे रोड में गृहरक्षक को कुचला ,गृहरक्षक की मौत,सोन दियारा क्षेत्र में छापामारी जारी

0
vlcsnap-2023-11-01-11h45m01s18

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के रात्रि में बड़ेम ओ पी में पदस्थापित पुअनि राजेश कुमार को कांकेर रोड में एक स्वराज ट्रैक्टर पर लदा अवैध बालू लेकर जाने की सूचना प्राप्त हुईं, जिसका वो पीछा करने लगे तथा थानाध्यक्ष बरेम को सूचना दिए की सहायता हेतु एनटीपीसी की गस्ती गाड़ी को भेजने हेतु अनुरोध किया गया। थानाध्यक्ष बरेम ओ पी द्वारा एनटीपीसी थानाअध्यक्ष से गस्ती को भेजने हेतु अनुरोध किया गया, तत्पश्चात थानाध्यक्ष एनटीपीसी अपनी गस्ती गाड़ी को भेजें।

जिसमें गस्ती पदाधिकारी अपने बल के साथ बरेम ओ पी के पदाधिकारी राजेश कुमार के बताएं अनुसार माधे रोड में आगे से घेरने का प्रयास किया ,उसी क्रम में अवैध बालू लदा स्वराज ट्रैक्टर को रुकवा रहे गृह रक्षक रामराज महतो को जानबूझकर धक्का मारते हुए भाग निकला। गृह रक्षक रामराज महतो को साथ रहे पुलिस बल के द्वारा तत्काल एनटीपीसी अस्पताल ले जाया गया ,जहां डॉक्टर द्वारा उक्त गृह रक्षक को मृत घोषित कर दिया गया ।एसडीपीओ औरंगाबाद ने बताया कि भागे हुए ट्रैक्टर एवं सम्मिलित व्यक्तियों की गिरफ्तारी हेतु दो टीमों में एसआईटी का गठन कर सोन दियारा क्षेत्र में छापेमारी की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed