औरंगाबाद :[देव ]मध्य विद्यालय मड़वा चैनपुर में हुआ सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम का आयोजन ,नाव दुर्घटना एवं पानी में डूबने से बचाव का किया गया मॉक ड्रिल

0
205ea4c2-e4c7-4bb2-a88c-e8e80d32b94d

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड में विद्यालय सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के तहत मध्य विद्यालय मड़वा चैनपुर में नाव दुर्घटना एवं पानी में डूबने से बचाव सन्दर्भ में शिक्षकों द्वारा परिचर्चा विस्तृत रूप से किया गया, साथ ही बच्चों द्वारा मॉकड्रिल करा कर पानी में डूबने से बचाव की जानकारी दिया गया । विद्यालय के शिक्षक पंकज कुमार ने बताया कि वर्षा ऋतु में नदियों,नहरों,तालाब, पोखरा आदि में पानी का जलस्तर बढ़ा हुआ रहता है। इसमें विशेष रूप से बच्चों के डूबने की संभावना बनी रहती है।

वहीं नाव के माध्यम से नदी पार करते समय नाव की स्थिति देख लेनी चाहिए कि वह जर्जर अथवा पुरानी तो नहीं है। उसकी क्षमता, सफेद पट्टी वाले निशान, लाइसेंसधारी नाविक के नाव पर ही सवार होना चाहिय। शारिरिक शिक्षक राजेश कुमार ने इस दौरान पानी में डूबते हुए व्यक्ति को बचाने व डूबे हुए व्यक्ति को पानी से निकाल कर प्राथमिक उपचार का मॉक ड्रिल करके दिखाया। शिक्षा सेवक बिनय रजक ने भी बच्चों को बताया कि जर्जर व ओवरलोडेड नाव पर नहीं बैठना चाहिए ।

विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री अजीत कुमार के नेतृत्व में सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम मनाया गया । श्री कुमार ने बच्चों को अपने संबोधन में नैतिक ज्ञान के बारे में बताया और उनके सर्वांगीण विकास पर जोर देते हुए उनके सह शैक्षिक ज्ञान के बारे में बताया । मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने विद्यालय प्रबन्धक की काफी सराहना किया वहीं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी देव श्रीमती गार्गी कुमारी ने कहा कि हमारा विद्यालय बदल रहा है और शिक्षा जगत में हम परचम लहरा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed