औरंगाबाद : देव नगर पंचायत पैक्स का वार्षिक आमसभा संपन्न ,किसानो को पैक्स की योजनाओ और कार्यो की दी गई जानकारी
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड स्थित कृषि साख सहयोग समिति देव पंचायत के तत्वाधान में वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया ।आमसभा की अध्यक्षता देव पैक्स अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने किया ।जबकि इसका संचालन स्थानीय समाजसेवी आलोक कुमार सिंह ने किया । इस आमसभा में मुख्य अतिथि जिला कॉपरेटीव के अध्यक्ष श्री संतोष कुमार सिंह, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्री नारायण जी, अध्यक्ष नगर पंचायत पिंटू कुमार शाहील, उपाध्यक्ष गोलू कुमार गुप्ता ,पूर्व पैक्स अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता उपस्थित रहे ।मुख्य अतिथि को माला,अंगवस्त्र तथा देव सूर्य मंदिर का प्रतीक चिन्ह देकर कृषि साख सहयोग के समिति के सदस्यो ने स्वागत किया ।इस दौरान पूर्व पैक्स अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कृषि साख सहयोग समिति के कार्यों से अवगत कराया और बताया कि पूर्व में क्या क्या समस्याएं होती थी और कैसे आम सभा के जरिए प्रस्ताव लेकर कार्य किया जाता था ।
नगर अध्यक्ष पिंटू कुमार शाहील ने किसानों की समस्याओं के बारे में जानकारी दी और कहा कि वर्तमान पैक्स अध्यक्ष के कार्यों से किसानों की समस्याएं दूर हुई है लेकिन भविष्य में खाद जैसी समस्याओं से किसानों को जूझना नही पड़ें ।वहीं उपाध्यक्ष गोलू गुप्ता ने कहा की ऐसा नहीं है की नगर पंचायत होने के कारण देव में किसान नही है ।किसान अभी भी वैसे ही है जैसे नगर पंचायत के पूर्व ग्राम पंचायत में थे ।गोलू ने मांग किया की देव नगर पंचायत में पैक्स होना बेहद जरूरी है और अगर पैक्स हटाने की बात होगी तो उस कड़ी में आंदोलन भी होगा ।गोलू ने जिला कॉपरेटीव के अध्यक्ष संतोष सिंह से मांग की है की देव में पैक्स पूर्व की तरह की किसानों के लिए कार्य करता रहे यह देखना उनका कर्तव्य है क्योंकि कॉपरेटीव के अध्यक्ष हम सबके अभिभावक है ,संरक्षक है ।
जिला सहकारिता पदाधिकारी ने कहा कि देव पैक्स का मात्र नाम में परिवर्तन होगा , अब देव पैक्स का संभावित नाम नगर पंचायत पैक्स हो सकता है ।देव पैक्स जिस तरह अब तक कार्य करते आया है उसी तरह कार्य करते रहेगा ,कार्य में बदलाव नहीं होगा ।केंद्र सरकार और राज्य सरकार के माध्यम से अब पैक्सो को बड़ी जिम्मेवारी मिल रही है अब पैक्स के माध्यम से जन औषधि केंद्र का संचालन किया जाएगा ,जिससे दवाइयां सस्ती दर पर मिलेगी । सी एस सी के माध्यम से 82 तरह के कार्य किए जाएंगे ,जैसे आधार कार्ड ,पैन कार्ड,जन्म प्रमाण पत्र,मृत्यु प्रमाण पत्र बनाएं जाएंगे ।देव पैक्स ने आगे बढ़कर इसमें अपना रजिस्ट्रेशन भी करवा लिया है ।जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बैंक के माध्यम से खाता खोलने सहित बैंक सेवाएं लेने का आग्रह भी उपस्थित लोगो से किया ।
वहीं वर्तमान पैक्स अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने देव पैक्स के कार्यों से अवगत कराया और कहा कि किसानों से धान अधिप्राप्ति, खाद का कार्य हमेशा लक्ष्य के अनुरूप किया ।दो वर्ष जब खाद की।किल्लत हुई थी उस समय भी देव पैक्स किसानों को खाद आपूर्ति किया ।2014 से अब तक मैं पैक्स अध्यक्ष हू आज तक कभी भी डिफाल्टर नही हुआ ।वहीं पैक्स अध्यक्ष ने देव नगर पंचायत के मुख्य सड़क स्थित पैक्स गोदाम की जर्जर स्थिति से अवगत कराया और मांग किया कि इसका जांच कर जीर्णोद्धार जल्द करवाया जाए।
जिला कॉपरेटीव के अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि देव पैक्स अबतक जिस तरह कार्य करते आया है उसी तरह कार्य होगा ।नाम में बदलाव हो सकता है कार्य में नही ।जिस समय मैं कॉपरेटीव का अध्यक्ष बना उस समय कॉपरेटीव बैंक बहुत घाटा में चल रहा था , कई तरह के गबन के मामले आए ,जिसपर एफ आई आर भी हुआ और कई लोग इसकी जद में आए और उनको जेल भी जाना पड़ा ।आज स्थित बदली है और हम जो घाटे में चल रहे थे आज हम गर्व से कह सकते है कि आपके आशीर्वाद से हमलोग मुनाफा में है और जल्द ही कई पैक्स को 50-50 हजार ऋण भी उपलब्ध कराया जायेगा ।संतोष सिंह ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं तथा कार्यों से अवगत कराया और कहा कि मैं भी देव प्रखंड का ही निवासी हू , देव के किसानों को कभी भी खाद या किसी भी तरंगे कृषि संबंधी समस्या आएगी तो मैं सदैव सहयोग में हू ।यदि खाद की समस्या हुई तो मैं अपनी ओर से खाद उपलब्ध कराऊंगा । अंत में वर्तमान पैक्स अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता ने सभी को कार्यक्रम में पधारने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया ।इस दौरान सैकड़ों किसान और प्रबंध समिति के सदस्य सहित नगर पंचायत के वार्ड पार्षद उपस्थित रहे ।